बता दें कि, ये मामला सागर जिले के सानौधा थाने का है, जहां अलग – अलग इलाकों से एकाएक मवेशियों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मवेशियों का कहीं पता नहीं चल रहा था। एक बार फिर इसी तरह चनौआ में रहने वाले द्वारका प्रसाद कुर्मी की भैंस खेत से अचानक गायब हो गई, उन्होंने बताया कि वो खेत पर भैंस को बांधकर कुछ मिनट के लिए ही नजदीक स्थित अपने घर गए थे, इतने में ही उनकी भैंस चोरी हो गई। खेत लौटने पर भैंस दिखाई न देने पर उन्होंने तुरंत ही उसकी तलाश शुरु की, लेकिन भैंस का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी की न्याय यात्रा की कल एमपी में एंट्री, इन रास्तों से होगा गुजर
इसी दौरान बीती रात करीब 2 बजे आबचंद के जंगल में बोधा पिपरिया रोड पर कुछ लोग पिकअप वाहन में भैंसें चढ़ाते नजर आए, जिसे देख फरियादी द्वारका प्रसाद अपनी भैंस पहचान गया। उसने तुरंत ही गांव वालों की मदद ली और मौके पर पहुंचकर चारों और से पिकअप वाहन को घेर लिया। ग्रामीणों ने वाहन में भैंसे चढ़ाने वाले दो लोगों को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम भड़राना निवासी मुन्ना साहू और हाल निवासी भोपाल बताया, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। मामले की जानकारी पुलिसको दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को उनके हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।