ग्राम रजौआ में अतिक्रमण मुक्त कराई 65 एकड़ जमीन
– 35 करोड़ के लगभग बताई जा रही कीमत सागर. सागर विकासखंड के तहत मौजा सह ग्राम रजौआ में शासकीय जमीन की स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की गई थी। बीते दिनों हुई इस शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने इस शिकायत की जांच करवाई और फिर कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व […]
– 35 करोड़ के लगभग बताई जा रही कीमत सागर. सागर विकासखंड के तहत मौजा सह ग्राम रजौआ में शासकीय जमीन की स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की गई थी। बीते दिनों हुई इस शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने इस शिकायत की जांच करवाई और फिर कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व अमले को मौके पर पहुंचकर जमीन अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि भू-माफियाओं व शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध शनिवार को प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। ग्राम रजौआ में लगभग 65 एकड़ जमीन जिसकी अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है, को अतिक्रमणमुक्त कराया है। तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, नायब तहसीलदार रितु राय ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि ग्राम मौजा रजौआ के तहत खसरा नंबर 390, 366, 389, 679, 681, 384 से अतिक्रमण हटाया गया है।
Hindi News / Sagar / ग्राम रजौआ में अतिक्रमण मुक्त कराई 65 एकड़ जमीन