14 लाख की हो चुकी थी ठगी
मामला मकरोनिया थाना क्षेत्र का है, जहां साइबर ठगों ने मानव तस्करी व मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने का बोल डराया और उससे करीब 14 लाख रुपए की ठगी भी कर ली। युवती बैंगलरु की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है, फिलहाल वर्क फ्रॉम होम के चलते वह घर से ही काम कर रही है।पिता लेकर पहुंचे पुलिस थाना
साइबर ठगों के जाल में फंसकर डिजिटल अरेस्ट हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से नोटरी, जमानत सहित कई तरह की कानूनी प्रक्रिया पर खर्च बताकर 2 किश्तों में 14 लाख रुपए से ज्यादा राशि ऐंठ ली। इसके बाद जब ठगों ने युवती से उसके माता-पिता की गिरफ्तारी करने की बात बोली तो वह घबरा गई। युवती ने सारी बात पिता को बताई तो वे तत्काल ही पूरा मामला समझ गए और इसके बाद बेटी को लेकर मकरोनिया थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।ऐसे किया डिजिटल अरेस्ट
पुलिस के अनुसार मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर 6 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को दूरसंचार कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि मोबाइल नंबर पर अनाधिकृत विज्ञापन, मानव तस्करी व मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है, आप दिल्ली पुलिस से संपर्क करें, इसके बाद उसे एक वीडियो कॉल से जोड़ दिया, जिसमें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति नजर आया। उसने मानव तस्करी व मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज की बात कहते हुए कहा कि वह डिजिटल अरेस्ट हो चुकी है।