आपको बता दें कि, सागर के कजली वन मैदान में बुधवार की सुबह से आयोजित संत समागम कार्यक्रम चल रहा है। आयोजन में शामिल होने रहली से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। सभी ग्रामीण शाम को आयोजन से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सभी की रास्ते में एकाएक तबियत बिगने लगी। देखते ही देखते किसी को पेट में अधिक दर्द और उल्टी – दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद उन सभी को आनन – फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकीय जांच में पता चला है कि, सभी बीमारों ने आयोजन में पूरी और आलू की सब्जी खाई थी।
यह भी पढ़ें- CM की सभा से लौट रही बस ने बाइक सवारों को कुचला, शिक्षक पिता और बेटी की दर्दनाक मौत
क्या कहते हैं चिकित्सक
पीड़ितों के उपचार में जुटे चिकित्सक का कहना है कि, सभी को डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते उल्टी और पेट दर्द की शिकायत है। उनको भर्ती करने के साथ साथ प्रारंभिक उपचार दिया गया है। वहीं, जानकारी लगते ही तहसीलदार संदीप तिवारी भी अस्पताल पहुंच गए, यहां उन्होंने सभी मरीजों का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि, सभी मरीज रहली के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैराना के हैं। इन सभी को बसों के जरिए सागर में आयोजित संत समागम आयोजन में ले जाया गया था। वहीं, अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, आयोजन के दौरान ग्रामीणों के भोजन की व्यवस्था आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह द्वारा कराई गई थी।