– पत्नी को नौकरी भी मिली
25 जनवरी सोमवार का दिन शहीद दीपक के परिवार के लिए यादगार बन गया। एक ओर पत्नी रेखा सिंह को चोरगड़ी गांव के स्कूल में ज्वाइनिंग मिली और दूसरी ओर सायं सूचना मिली कि वीर चक्र का सम्मान देने की घोषणा सरकार ने की है। दीपक के भाई प्रकाश ने बताया कि रीवा के चिरहुला कालोनी में सरकार की ओर से आवास भी मुहैया कराने की प्रक्रिया चल रही है। गांव के लोगों ने तोरण द्वार भी शहीद की स्मृति में बनवाया है।
अस्पताल की घोषणां पर अमल नहीं
दीपक सिंह की शहादत के समय श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि एक करोड़ की श्रद्धा सम्मान निधि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, शहर में आवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांव में स्मारक, प्रतिमा लगाने, सड़क का नाम शहीद दीपक के नाम पर करने आदि की बातें शामिल थी। अब राजनीतिक कारणों से अस्पताल को मनिकवार में बनाने की तैयारी चल रही है। प्रतिमा भी अभी नहीं लगाई गई है, स्मारक बनाने की तैयारी है।
– रीवा में फ्लाइओवर के नामकरण की मांग
रीवा में न्यू बस स्टैंड के सामने बनाए जा रहे फ्लाइओवर का शहीद दीपक के नाम पर करने की मांग उठाई गई है। वार्ड 13 की निर्वतमान पार्षद नम्रता सिंह ने कलेक्टर को पत्र देकर मांग उठाई है कि शहीद के लिए यह नामकरण सम्मान होगा।