दोस्त ने दिया धोखा
रीवा के मनगवां थाना इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती ने अपने ही दोस्त के खिलाफ रेप की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो और आरोपी युवक मोहित साहू 12वीं क्लास तक एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। जिसके बाद मोहित रीवा के कॉलेज में पढ़ने चला गया और उसने गांव के ही पास के कॉलेज में एडमीशन ले लिया लेकिन उन दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। 22 दिसंबर को मोहित ने उसे फोन कर बहाने से मिलने के लिए बुलाया। वो मिलने पहुंची तो मोहित उसे अपने साथ रूम पर ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह, कह उठेंगे ये कैसा प्यार ? देखें वीडियो
बंधक बनाकर की ज्यादती
पीड़ित युवती के मुताबिक जब उसने आरोपी मोहित की हरकतों का विरोध किया तो मोहित ने उसके हाथ पैर बांध दिए और फिर उसके साथ रेप किया। रेप करने के बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया। पीड़िता 22 दिसंबर की रात आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद सीधे अपने घर मनगवां पहुंची और परिजन को पूरी आपबीती बताई जिसके बाद रात करीब 9 बजे मनगवां थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी मोहित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो-