जिले में बकिया बांध के 9 गेट और बीहर बराज के दो गेट खोले गए हैं। दोनों बांधों के गेट खुलने से टमस नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पटेहरा में टमस में खतरे के निशान से 11 मीटर नीचे पानी बह रहा है। इसी तरह सीमावर्ती यूपी में पिछले कई दिनों से बारिश होने के चलते मंलवार शाम पांच बजे मेजा बांध के 7 गेट खुले हैं। इस बांध से 7685 क्यूमेक्स पानी बेलन नदी में पहुंच रहा है। मिर्जापुर के अदवा व सिरसी बांध के भी दो-दो गेट खोले गए हैं।
जल संसाधन विभाग के त्योंथर कंट्रोलरूम के अनुसार, बारिश के समय टमस व बेलन नदी में बाढ़ आने से त्योंथर व जवा तहसील के लगभग 185 गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। नदियों के तटीय क्षेत्र के दो दर्जन गांवों को रेडजोन में रखा गया है। बेलन के किनारे के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।
फैक्ट फाइल
बांध जलस्तर खोले गए गेट
बकिया 279.70 09
बीहर 279 02
माधवगढ 284 गेट नहीं खुले
मेजा 175.50 07
अदवा- 191.75 02
सिरसी 216.06 02
नोट: शाम 5 बजे तक जलस्तर के आंकड़े मीटर में
मेजा, अदवा और सिरसी बांध के गेट खुलने से बेलन नदी का जलस्तर बढ़ता है। बेलन नदी के आस-पास के गांवों बाढ़ प्रभावित हैं। जलस्तर बढऩे पर गांवों में अलर्ट किया जाता है। बेलन में डीह पुल के पास खतरे के निशान से तीन मीटर पानी नीचे बह रहा है। सभी अलर्ट किया गया है।
एसके पटेल, अनुविभागीय अधिकारी, जलसंसाधन विभाग