scriptदो साल से अटकी रिंग रोड पार्ट टू की स्वीकृत, जनिए कैसे बाधा बनी हवाई पट्टी | Ring road news rewa | Patrika News
रीवा

दो साल से अटकी रिंग रोड पार्ट टू की स्वीकृत, जनिए कैसे बाधा बनी हवाई पट्टी

हवाई पट्टी के उन्नयन ने लगाया ब्रेक, हवाई पट्टी बनने से बदलना पड़ सकता ले आऊट

रीवाDec 22, 2017 / 06:35 pm

Balmukund Dwivedi

Ring road news rewa

Ring road news rewa

रीवा. सिलपरा से चोरहटा तक फोरलेन बायपास का प्रस्ताव दो साल से मुख्यालय में अटका हुआ है। इसके पीछे वजह हवाई पट्टी का उन्नयन नहीं होना है। हवाई पट्टी के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण अब तक रिंग रोड को मुख्यालय से स्वीकृत नहीं मिल रही है। चोरहटा से रतहरा एवं रतहरा से सिलपरा तक बायपास बनाने के बाद एमपीआरडीसी ने शहर के चारों ओर रिंग रोड पूरा करने के लिए सिलपरा से चोरहटा तक फोरलेन बायपास का प्रस्ताव 2015 में भेजा था। इसके लिए डीपीआर स्वंय मुख्यालय स्तर से तैयार किया गया था। इसी बीच रीवा हवाई पट्टी का उन्नयन करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी। हवाई पट्टी के उन्नयन की मंजूरी में मिल गई है लेकिन अभी इसका ले-आउट व भूमि अधिग्रहण पूर्ण नहीं हो सका है। इसके कारण बायपास को स्वीकृत नहीं मिल पा रही है।
दो साल में जर्जर हुई रिंग रोड
रतहरा से सिलपरा तक बनी रिंग रोड दो साल में ही जर्जर हो गई है। इस रिंग रोड का डामरीकरण एमपीआरडीसी ने नए सिरे से कराने का आदेश दिया था लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। रोजाना टोल टैक्स देने के बाद भी खस्ताहाल सड़क पर वाहन धक्के खा रहे हंै।
यह होगा फायदा
छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहन सिलपरा से चोरहटा बापयास से होकर सतना, एवं ग्वालियर और जबलपुर से आने वाले इस मार्ग से सीधे गुजर जाएंगे। अभी सभी वाहन दो बायपास से लगभग ३० किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हंै।
पूरा हो जाएगा सर्किल
सिलपरा से चोरहटा तक फोरलेन बायपास बनाने के साथ ही शहर के चारों ओर रिंग रोड का सर्किल का पूरा हो जाएगा। जिसके बाद भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे यातायात सुगम हो जाएगा। वहीं सड़क दुघटनाओं का ग्राफ भी घटेगा। मुख्यालय स्तर से इसका डीपीआर तैयार किया गया है।
अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है

सिलपरा से चोरहटा फोरलेन रिंग रोड का डीपीआर मुख्यालय स्तर से बना था। चोरहटा हवाई पट्टी में उन्नयन का ले-आउट नहीं बनने से अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है।
राजेन्द्र सिंह चंदेल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमपीआरडीसी

Hindi News / Rewa / दो साल से अटकी रिंग रोड पार्ट टू की स्वीकृत, जनिए कैसे बाधा बनी हवाई पट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो