विंध्यभर 3 दिन से चल रही भीषण बारिश के कारण रीवा संभाग के मुख्य मार्ग बंद हो गए है। बाढ़ के कारण रीवा, सतना जिले के गावों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। प्रशासनिक लापरवाही उजागर, अभी तक नहीं बनाए गए राहत शिविर।
सतना। विंध्य में चल रही 36 घंटे से भीषण बारिश के कारण बाढ़ के हालात हो गए है। बारिश के कहर से रीवा शहर के 12 मोहल्ले जलमग्न हो गए है। जिसमे 10 हजार लोग प्रभावित हुए है। वहीं सिरमौर नगर के डूब जाने और डभौरा मार्ग बंद होने से 1 लाख लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे है।
भीषण बारिश के कारण रीवा संभाग के मुख्य मार्ग बंद हो गए है। बाढ़ के कारण रीवा, सतना जिले के गावों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। जुलाई की शुरूआत में आई बाढ़ की विभीषिका के बाद भी जिला प्रशासन सतर्क नहीं हुआ। रहवासी आस-पड़ोस में ठिकाना बना रहे है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक राहत शिविर नहीं बनाए गए है।
ये भी पढ़ें: जब वैश्या ने गाया राष्ट्र गीत, तब झंडे को सलाम करने उमड़ पड़ी भीड़ये मोहल्ले हुए खालीबारिश से प्रभावित लोगों की मानें तो 15 अगस्त की रात से ही पानी घरों में घुस गया है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति नेहरू नगर, अंनतपुर, शिवनगर, उर्हट, बजरंग नगर, निपनिया, बिछिया, रानी तालाब, पोखरी टोला, बाणसागर कालोनी सहित अन्य मोहल्लों की है। यहां के लोग घर-गृहस्ती छोड़कर अन्य ठिकानों की तलाश कर रहे है।
सिरमौर नगर पूरी तरह डूबानदियों के चारों ओर से घिरा सिरमौर नगर पंचायत क्षेत्र बाढ़ के कारण पूरी तरह डूब गया है। लोग ग्रामीण क्षेत्र की ऊंची बस्तियों की ओर जाकर ठिकाना तलाशने की जद्दोजह में लगे हुए है। वहीं प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की सुविधाएं मुहैया न कराने से ग्रामीणों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
ये भी पढ़ें: MP: मंत्री को लगा 440 वॉल्ट का झटका, भाग कर खड़े हुए होटल के बाहरस्कूलों में अवकाश घोषितभारी वर्षा के मद्देनजर कलेक्टर राहुल जैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों में 16 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को निर्देशित किया है कि यदि कहीं भी स्कूल लग गए हों तो वह वहां के विद्यार्थियों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
independence-day-organically-in-town-1376009/”>
ये भी पढ़ें: झंडा बांधते समय शिक्षक को लगा करंट, डॉक्टरों ने जिंदा को किया मृत घोषित
रीवा-डभौरा संपर्क मार्ग टूटारीवा-डभौरा मार्ग पर सिरमौर यूनियन बैंक के पास की पुलिया टूट गई है। पुलिया में समंदर रूपी बाढ़ देखने को मिल रही है। सड़क मार्ग सम्पर्क टूटने के बाद भी लोग जबरन जा रहे है। प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बेरीकेड्स नहीं लगाए गए है।
ये भी पढ़ें: 15 AUGUST का सामान लेने जा रहे सरपंच सहित 2 की गोली मारकर हत्या, 4 घायलतीन दिन में 236 मिमी. हुई वर्षातीन दिन में चल रही भीषण बारिश के कारण जिले में 236 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। बाढ़ के कारण सतना जिला की ओर से आ रहे पानी को बकिया बराज से छोड़ा जा रहा है। सभी 13 गेट खोल दिए गए है।
संजग गांधी की ओपीडी में भरा पानी Hindi News / Rewa / MP: विंध्य में बाढ़ के हालात, रीवा के 12 मोहल्ले जलमग्न, 1 लाख लोग प्रभावित