– आठ साल से भी अधिक पुराने मामले लंबित
वन अपराधों के मामले जो जांच के लिए अब तक लंबित हैं, उनमें वर्ष 2012 और उसके पहले के भी कुछ शामिल हैं। सामान्य घटनाओं में जिनकी जांच महीने-दो महीने के भीतर पूरी हो सकती थी, वह अब तक लंबित हंै। इसके पहले भी जो डीएफओ और सीसीएफ रहे उनकी भी उदासीनता सामने आई है। पुराने मामले रीवा के साथ ही अन्य जिलों के भी बताए गए हैं। बताया गया है कि तीन साल से अधिक समय के प्रकरणों में रीवा के 156, सतना के 1055, सिंगरौली के 2247 एवं सीधी के 1180 शामिल हैं। संभाग भर का यह आंकड़ा साढ़े चार हजार के पार है।
– लॉकडाउन के दिनों में भी हुए वन अपराध
बीते करीब एक वर्ष की अवधि में अधिकांश हिस्सा कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन एवं अन्य तरह की चौकसी में गुजरा है। लॉकडाउन के दिनों में भी कई जिलों में वन अपराध हुए, जिनकी शिकायतें क्षेत्रीय लोगों की ओर से की गई और प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बीते करीब एक वर्ष के दर्ज प्रकरणों में सिंगरौली सबसे आगे रहा है, जहां पर 2262 और सीधी में 979 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। रीवा में 201 और सतना में 434 अपराध दर्ज हुए हैं। इसमें कुछ प्रमुख अपराधों पर एक नजर-
रीवा-
अवैध कटाई 104, वन्य प्राणियों का शिकार 20, अतिक्रमण 19, अवैध परिवहन 48, अवैध उत्खनन सात, अग्रि प्रकरण एक, आरामशीन संबंधी दो प्रकरण दर्ज किए गए।
सतना-
वन्य प्राणियों का शिकार 37, अवैध कटाई 288, अतिक्रमण 59, अवैध परिवहन 20, अवैध उत्खनन 14, अग्रि प्रकरण 11, आरामशीन संबंधी एक और मुनारा तोडऩे और अवैध प्रवेश के तीन प्रकरण दर्ज।
अवैध कटाई 1866, वन्य प्राणियों का शिकार 22, अतिक्रमण 218, अवैध परिवहन 106, अवैध उत्खनन 29, अग्रि प्रकरण तीन, अवैध चाई 15, सीमा लाइन बदलने के दो प्रकरण दर्ज किए गए।
सीधी-
अवैध कटाई 850, वन्य प्राणियों का शिकार 18, अतिक्रमण 61, अवैध परिवहन 17, अवैध उत्खनन 12, अग्रि प्रकरण 14, लघु वनोपज के पांच प्रकरण दर्ज किए गए।
—————-
रीवा– 100– 378
सतना– 142– 1636
सिंगरौली– 93– 3684
सीधी- 190– 2527
—
नोट- यह जांच प्रक्रिया एक जनवरी 2020 से 2 अप्रेल 2021 तक की है।
————-