मंगलवार को खासतौर पर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। अतिवृष्टि के कारण रीवा जिले में तो स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित करना पड़ा है। यहां 18 सितंबर 2024 को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने बंद करा दिया एमपी-यूपी को जोड़नेवाला हाईवे, दर्शन करने आ जुटे पांच लाख भक्त
जिले के कलेक्टर ने अतिवृष्टि के कारण स्कूलों के अवकाश का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार बुधवार को जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके कारण परीक्षाएं भी टल गई हैं।
जिले के कलेक्टर ने अतिवृष्टि के कारण स्कूलों के अवकाश का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार बुधवार को जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके कारण परीक्षाएं भी टल गई हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9-12 तक की कल होने वाली परीक्षा की तिथि अब पृथक से घोषित की जाएगी।