रीवा

एक और कन्या महाविद्यालय की मांग छात्रों की ओर से जारी

– शहर के सभी प्रमुख कालेजों के छात्रों ने दिया अपना समर्थन

रीवाJul 25, 2021 / 11:13 am

Mrigendra Singh

new gdc college rewa mp


रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की शहर में कन्या महाविद्यालय की नवीन ब्रांच खोले जाने की मांग को लेकर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में पांचवे दिन 550 से अधिक छात्रों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। अब तक शहर के सभी प्रमुख कालेजों के छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में हस्ताक्षर कर अपना समर्थन जताया है। शहर में एक ही कन्या महाविद्यालय होने की वजह से यहां पर सभी छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाता है। इसलिए शहर में एक और कन्या महाविद्यालय की जरूरत है। इस मांग को अब अभियान का रूप मिलता जा रहा है। इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने कहा कि जिस उत्साह के साथ जिले के छात्र-छात्राएं कन्या महाविद्यालय की ब्रांच खोले जाने का समर्थन खुले मन से दे रहे हैं उससे यह विश्वास है की प्रदेश सरकार छात्रों की मांग को स्वीकार करेगी। यदि मांग नहीं मानी गई तो एनएसयूआई सड़क से सदन तक वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन व जिले के छात्र छात्राओं के साथ हर स्तर पर मोर्चा खोलेगी। जलसंसाधन विभाग के गंगा कछार कार्यालय परिसर में नया कन्या महाविद्यालय छात्रों की ओर से प्रस्तावित किया गया है। हस्ताक्षर अभियान के दौरान मुख्य रूप से आदर्श तिवारी, टीआरएस इकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सत्यम मिश्र, अखण्ड सिंह , विनय सोनकर, विशाल कुशवाहा मृगेंद्र सिंह, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी ,अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Rewa / एक और कन्या महाविद्यालय की मांग छात्रों की ओर से जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.