scriptएमपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल! विधायक ने अपनी पार्टी पर ही खड़े कर दिए सवाल | mp politics All is not well in MP BJP MLA raised questions on his own party | Patrika News
रीवा

एमपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल! विधायक ने अपनी पार्टी पर ही खड़े कर दिए सवाल

MP Politics: मध्यप्रदेश बीजेपी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विंध्य में बीजेपी अलग-अलग खेमों में बंट गई है। बीते दिनों विधायक और सांसद आमने-सामने आ गए थे।

रीवाSep 24, 2024 / 08:10 pm

Himanshu Singh

mp politics
MP Politics: मध्यप्रदेश में सियासत में इन दिनों जमकर खींचतान हो रही है। एक ओर जहां कांग्रेस अपने अंदरूनी कलह की वजह से सत्ता से हाथ धो बैठी थी। तो वहीं बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल वाली स्थिति बनती नजर रही है। ये खींचतान कहीं नहीं बल्कि भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ों में से एक विंध्य में मची हुई है। यहां विधायक-सांसद एक दूसरे का खुले मंच से विरोध करते नजर आ चुके हैं।

बीजेपी विधायक ने अपनी पार्टी पर ही लगा दिए आरोप


मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने हूटर के सवाल पर जवाब दिया है कि देवतालाब से विधायक गिरीश गौतम और गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह का हूटर नहीं दिखा। इस आरोप के बाद पार्टी में दो फाड़ हो गया है। इधर, दोनों बीजेपी विधायकों के खेमे में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
narendra prajapati

विधायक-सांसद हुए थे आमने-सामने


बीते दिनों सांसद जनार्दन मिश्रा और त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी आमने-सामने आ गए थे। एक कार्यक्रम के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने विंध्य के व्हाइट टाइगर स्व. श्रीनिवास तिवारी को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इसपर जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि तिवारी ने लूट, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार की राजनीति की है। शहर की सड़क में एक भी गड्ढा होता है तो अखबार की सुर्खियां बन जाता है, लेकिन कभी यहां की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हुआ करते थे। तब यहां के नेता श्रीनिवास तिवारी हुआ करते थे।
आगे उन्होंने कहा कि वे यहां सर्वे-सर्वा माने जाते थे, उनके लिए एक विशेष नारा भी दिया जाता था कि दादा न आहीं दऊ आए। वोट न देहा तऊ आए। ये कैसे दऊ थे जो अपने कार्यकाल में शहर की सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरवा पाए। स्व. श्रीनिवास तिवारी त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के दादा थे लिहाजा उन्होंने सांसद के बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि किसी दिवंगत नेता पर इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण था।

Hindi News/ Rewa / एमपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल! विधायक ने अपनी पार्टी पर ही खड़े कर दिए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो