scriptयहां पहाड़ से 268 फीट नीचे बन रही है राज्य की सबसे लंबी रेलवे टनल, खूबियां कर देंगी हैरान | longest railway tunnel buily in mp 268 feet below chuhia mountain | Patrika News
रीवा

यहां पहाड़ से 268 फीट नीचे बन रही है राज्य की सबसे लंबी रेलवे टनल, खूबियां कर देंगी हैरान

मौजूदा समय में इसका काम 99 फीसदी तक पूरा किया जा चुका है। भारतीय रेलवे की ओर से इस योजना के तहत 107 करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं।

रीवाMar 12, 2022 / 05:06 pm

Faiz

News

यहां पहाड़ से 268 फीट नीचे बन रही है राज्य की सबसे लंबी रेलवे टनल, खूबियां कर देंगी हैरान

रीवा. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। योजना के तहत रीवा के गोविंदगढ़ स्थित छुहिया पहाड़ के नीचे मध्य प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे टनल बनाई जा रही है। बता दें कि, मौजूदा समय में इसका काम 99 फीसदी तक पूरा किया जा चुका है। भारतीय रेलवे की ओर से इस योजना के तहत 107 करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं।

आपको बता दें कि, भारतीय रेलवे की ओर से ललितपुर से सिंगरौली रेल मार्ग को पूरा करने का काम दिल्ली की एक निजी कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने 3300 मीटर लंबी रेल्वे टनल बनाई है। इस टन की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों ही तकरीबन 8 मीटर रखी गई हैं। रेलवे टनल की खास बात ये है कि, यह छुहिया पहाड़ से 268 फीट नीचे बनाया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद मध्य-प्रदेश की सबसे बड़ी और लंबी टनल के रूप में पहचाना जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- बिजली सप्लाई सिस्टम से छेड़छाड़ अब माना जाएगा देश की सुरक्षा पर हमला, केंद्र सरकार लेगी एक्शन


परियोजना से होगा रीवा स्टेशन का विस्तार

News

मध्य प्रदेश के ललितपुर से सिंगरौली को जोड़ने वाली केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का मकसद रीवा रेलवे स्टेशन का विस्तार करना है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद ये उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश के सिंगरौली तक जुड़ जाएगा। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद रीवा से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

 

यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88z7s9

Hindi News / Rewa / यहां पहाड़ से 268 फीट नीचे बन रही है राज्य की सबसे लंबी रेलवे टनल, खूबियां कर देंगी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो