फेक आईडी फोटो के जरिए खुलासा हुआ इससे पहले जांच में सीआईडी को बैंक घोटाले से जुड़ा आईसीआईसीआई ओंम इंटरप्राइजेज नाम का खाता मिला इसमें प्रमोद कुमार तिवारी का पैन कार्ड लगा है सीआईडी टीम गांव पहुंची तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है फोटो के जरिए खुलासा हुआ कि प्रमोद अमरपाटन की शक्ला पुर का है दूसरों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि खाते कि उसे जानकारी नहीं है परिवार चलाने के लिए वह सतना में अगरबत्ती कंपनी में ₹8000 की नौकरी करता है
40 लाख का लेन-देन
प्रमोद तिवारी फर्जी आईडी से खोले गए खाते में बैंक घोटाले के अभियुक्त आशीष गुप्ता जय सिंह और अमर सिंह ने 40 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया आगे की जांच में ₹60 करोड के लेन-देन बात सामने आई है
प्रमोद तिवारी फर्जी आईडी से खोले गए खाते में बैंक घोटाले के अभियुक्त आशीष गुप्ता जय सिंह और अमर सिंह ने 40 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया आगे की जांच में ₹60 करोड के लेन-देन बात सामने आई है
रोजाना होता था करोड़ों का लेन-देन
फर्जी खातों में करोड़ों का रोज लेनदेन का मामला सामने आने पर सीआईडी ने जांच मध्यप्रदेश शासन को भेज दी है डीजीपी ने रिपोर्ट आर्थिक अपराध अनुसंधान के एडीजीपी को दी है एडीजीपी ने मामले की जांच रीवा कार्यालय को भेजी है
फर्जी खातों में करोड़ों का रोज लेनदेन का मामला सामने आने पर सीआईडी ने जांच मध्यप्रदेश शासन को भेज दी है डीजीपी ने रिपोर्ट आर्थिक अपराध अनुसंधान के एडीजीपी को दी है एडीजीपी ने मामले की जांच रीवा कार्यालय को भेजी है
फेक आईडी के 11 खाते कंपनी और फैक्ट्रियों में लेन-देन
जांच में एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में फेक आईडी से खोलें 11 खाते मिले हैं इनमें अब तक ग्यारह सौ बार में 210 करोड रुपए से अधिक का लेनदेन किया गया है मामला हवाला और बेनामी संपत्ति का मिलने पर जांच कर रहे सीआईडी डीएसपी मोहम्मद असलम ने विभागीय अफसरों को रिपोर्ट भेजी है किन खातों से कई कंपनियां फैक्ट्रियों और व्यवसायिक संस्थानों में भुगतान किया जा रहा है
जांच में एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में फेक आईडी से खोलें 11 खाते मिले हैं इनमें अब तक ग्यारह सौ बार में 210 करोड रुपए से अधिक का लेनदेन किया गया है मामला हवाला और बेनामी संपत्ति का मिलने पर जांच कर रहे सीआईडी डीएसपी मोहम्मद असलम ने विभागीय अफसरों को रिपोर्ट भेजी है किन खातों से कई कंपनियां फैक्ट्रियों और व्यवसायिक संस्थानों में भुगतान किया जा रहा है