जानकारी के मुताबिक दिल्ली से चलकर रीवा पहुचने वाली आनंद विहार ट्रेन में रविवार की सुबह आग लगी। बताया जा रहा है कि आनंद विहार ट्रेन जैसे यूपी के प्रयागराज जिला अंतर्गत खागा कोटाधान के पास पहुची तो उसके शयनयान एस-1 डिब्बे के ब्रेक शू में आग देखी गई। आग की खबर लगते ही रेलवे स्टॉफ तत्काल सक्रिय हुआ। इसके बाद ट्रेन को रोका गया। फिर टेक्निकल स्टॉफ ने समय रहते आग को बुझा लिया। आग बुझने के बाद न सिर्फ रेल प्रबंधन बल्कि रेल यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।
वैसे ट्रेन में लगी आग के चलते आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन खागा कोटाधान में एक धंटे तक खड़ी रही।