विद्युत तारों में शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी ने नीचे रखी फसल को अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी तेजी से भड़की थी कि लोगों को संभलने तक भी मौका नहीं मिला। आग की लपटों ने समीप ही खड़े ट्रैक्टर व थ्रेसर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। काफी देर के बाद आग पर काबू मिला। हालांकि तब तक ट्रैक्टर, थ्रेसर के अलावा खलिहान में रखी पीडि़त की पूरी फसल जल चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। खलिहान में बिजली तारों में शार्ट-सर्किट के चलते आग भड़की थी।
खेत में खड़ी गेहूं की फसल जली
आग लगने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। नईगढ़ी थाना अन्तर्गत ग्राम बहेरा नानकार निवासी केमला प्रसाद जायसवाल के खेत में शनिवार को अचानक आग लग गई थी। आग देखते ही देखते पूरे खेत में फैल गई और पूरी फसल धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया है। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने के कारण सामने नहीं आये है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।