रीवा

कन्या महाविद्यालय के लिए अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के पास पहुंचे छात्र

– कहा प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, छात्राओं को प्रवेश देने नई ब्रांच जल्द हो घोषित

रीवाAug 03, 2021 / 10:29 pm

Mrigendra Singh

Demand of new GDC College Rewa mp


रीवा। शहर में एक और कन्या महाविद्यालय की उठ रही मांग के बीच कालेजों के छात्रों ने जिला अधिवक्ता संघ से भी समर्थन मांगा है। छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि हर साल दो से तीन हजार की संख्या में छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाती हैं।
इसलिए शहर में एक और कन्या महाविद्यालय खोली जाए अथवा वर्तमान कन्या महाविद्यालय की ही एक ब्रांच नजदीक ही स्थित जलसंसाधन के गंगा कछार भवन में खोली जा सकती है। एनएसयूआई अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा अन्य कई सामाजिक संगठनों के प्रमुखों के पास भी वह पहुंचकर समर्थन मांग चुके हैं। सभी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह अपनी ओर से मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन के लिए भी तैयार हो जाएंगे।
भाजपा विधायकों द्वारा रीवा में कन्या विश्वविद्यालय की मांग पर एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा है कि यह मुद्दे को गुमराह करने वाली बात है। शहर के लोग और छात्राएं एक और कालेज या उसी का ब्रांच इसलिए मांग रहे हैं कि सभी को पढऩे के लिए प्रवेश मिल सके। लेकिन भाजपा के नेता विश्वविद्यालय की मांग कर बड़ा प्रोजेक्ट सरकार के सामने रख रहे हैं। जिसे पूरा कर पाना सरकार के लिए मुश्किल होगा।
यदि विश्वविद्यालय की स्थापना होती है तो बेहतर होगा। इस मामले में भाजपा विधायक केवल विधानसभा में अशासकीय संकल्प लाने तक सीमित नहीं रहें, बल्कि जरूरत पड़े तो आंदोलन भी करें। जिले के लोग उनके साथ रहेंगे।

Hindi News / Rewa / कन्या महाविद्यालय के लिए अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के पास पहुंचे छात्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.