रीवा

दो भाजपा विधायकों में तकरार, विधानसभा क्षेत्र में दखल देने को लेकर बवाल, देखें वीडियो

Conflict between two BJP MLAs: मध्य प्रदेश के रीवा में दो भाजपा विधायकों की ठन गई। देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने मऊगंज विधायक पर लगाया गंभीर आरोप।

रीवाJan 20, 2025 / 03:20 pm

Akash Dewani

Conflict between two BJP MLAs: मध्य प्रदेश के रीवा से इस समय प्रदेश में शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों में तकरार की खबर सामने आई है। देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर निशाना साधा है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विधायक प्रदीप पटेल को लेकर उन्होंने कहा कि वह ‘बहुजन समाज पार्टी में रहे हैं, उनके डीएनए में जो है, वह उसे प्रदर्शित कर रहे हैं।’
दरअसल, 17 जनवरी को एक आपराधिक मामले को लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल देवतालाब के सीतापुर पहुंचते थे। इस मामले में पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, विधायक इससे खुश नहीं थे। उन्होंने सीतापुर पहुंचने के बाद मऊगंज कलेक्ट्रेट पर धरना दिया था। उन्होंने कलेक्टर और एसपी पर लौर थाना प्रभारी को निलंबित करने के लिए दबाव बनाया। विधायक के दबाव में आकर थाना प्रभारी और विवेचक को निलंबित कर दिया। इसी बात को लेकर देवतालाब विधायक गिरीश गौतम का गुस्सा विधायक प्रदीप पटेल पर फूटा।
ये भी पढ़े- एमपी में सोलर प्लांट से रोशन होंगे 3 लाख घर, किसानों से ली जाएगी जमीन

मऊगंज विधायक खुद को मुख्यमंत्री मानते हैं- देवतालाब विधायक

बता दें कि, मीडिया से बातचीत के दौरान जब विधायक गिरीश गौतम से इस मामले में सवाल पुछा गया तो वह विधायक प्रदीप पटेल पर टूट पड़े। उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में मऊगंज विधायक की दखलंदाजी पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि ‘शायद मऊगंज विधायक अपने आप को मुख्यमंत्री मानते हैं।’
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘मऊगंज में सभी विकास कार्य हो चुके हैं और जनता काफी खुशहाल है। वहां राम राज्य स्थापित हो चुका है इसलिए दूसरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर राजनीति कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘वह बहुजन समाज पार्टी में रहे हैं, उनके डीएनए में जो है, वह उसे प्रदर्शित कर रहे हैं। हमारे विधानसभा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से पुलिस पर दबाव डालकर काम करना उचित नहीं है।’ विधायक गिरीश गौतम ने प्रदीप पटेल पर जातिवादी राजनीति का भी आरोप लगाया है।

Hindi News / Rewa / दो भाजपा विधायकों में तकरार, विधानसभा क्षेत्र में दखल देने को लेकर बवाल, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.