ये भी पढ़ें : MP Election 2023: प्रचार में बचे 21 दिन, एक दिन में 14 घंटे नेताजी को करना होगी मशक्कत
लंबे समय तक चली बैठक के दौरान मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात कराई गई। उन्हें कई तरह के आश्वासन दिए गए हैं। सुबह जब समर्थक तिवारीलाल के पास जुटे तो उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से बात की जानकारी दी। इसके बाद तय किया गया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके पहले समर्थकों के कहने की वजह से उन्होंने चुनाव लडऩे के संकेत दिए थे।