scriptफाइटर प्लेन उड़ाकर बनीं थीं देश की पहली महिला पायलट, इनसे की शादी; देखें फोटो | avni chaturvedi: marriage of india s first female fighter pilot | Patrika News
रीवा

फाइटर प्लेन उड़ाकर बनीं थीं देश की पहली महिला पायलट, इनसे की शादी; देखें फोटो

अवनि चतुर्वेदी अभी भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर हैं।

रीवाDec 02, 2019 / 10:51 am

Pawan Tiwari

फाइटर प्लेन उड़ाकर बनीं थीं देश की पहली महिला पायलट, इनसे की शादी; देखें फोटो

फाइटर प्लेन उड़ाकर बनीं थीं देश की पहली महिला पायलट, इनसे की शादी; देखें फोटो


रीवा. देश की पहली महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी शादी के बंधन में बंध गई हैं। अविन चतुर्वेदी, भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट हैं। अवनि की शादी हरियाणा जिले के पानीपत जिले के समालखा में रहने वाले विनीत छिकारा के साथ हुई है। निनीत छिकारा भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट हैं। ये शादी अवनि चतुर्वेदी के रीवा स्थिति निवास में हुई है। अवनि की शादी में कई बड़ी नामी हस्तियां भी शामिल हुईं। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने उनकी शादी का फोटो भी ट्वीट किया है। अवनि चतुर्वेदी अभी भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर हैं।
फाइटर प्लेन उड़ाकर बनीं थीं देश की पहली महिला पायलट, इनसे की शादी; देखें फोटो
मां से कहती थीं पायलट बनना है
अवनि की मां के अनुसार, अवनि हमेशा कहती थी कि उसे पायलट बनना है। उन्होंने बताया कि जब अवनि बीटेक की पढ़ाई के लिए राजस्थान जा रही थी तब हम उसे छोड़ने गए। वहां उसे छोड़ते वक्त मैंने उससे कहा कि यहां से आगे का रास्ता तुम्हें अकेले ही तय करना है।
फाइटर प्लेन उड़ाकर बनीं थीं देश की पहली महिला पायलट, इनसे की शादी; देखें फोटो
पहली बार उड़ाया था फाइटर प्लेन
अवनि देश की पहली तीन महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं। अवनि के पिता रीवा में सिंचाई विभाग में अधिकारी हैं। अवनि ने अकेले मिग-21 बाइसन उड़ाकर एक इतिहास रचा था। उन्होंने गुजरात के जामनगर एयरबेस से यह उड़ान भरी थी। इसके साथ ही अवनि फाइटर प्लेन उड़ाने वालीं पहली भारतीय महिला पायलट बन गई थीं।
सेना में हैं भाई
अवनि के बड़े भाई भी भारतीय सेना में हैं। अवनि अपने बड़े भाई से ही प्रेरित होकर भारतीय सेना में आने का निर्णय किया था और बचपन से उसका सपना पायलट बनने का था। 2016 के पहले भारतीय वासुसेना में महिलाओं को फ़ाइटर प्लेन चलाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन अनुमति मिलने के दो साल बाद ही अवनि ने पहली महिला फ़ाइटर प्लेन पायलट बनने का तमगा अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अकेले मिंग-21 उड़ा कर इतिहास रचा था।

Hindi News / Rewa / फाइटर प्लेन उड़ाकर बनीं थीं देश की पहली महिला पायलट, इनसे की शादी; देखें फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो