– एसआइएस लागइन में नहीं मिलता मैसेज
सीधी से भी करीब दो दर्जन से अधिक संख्या में छात्र अलग-अलग समूहों में पहुंचे। इनका भी आरोप था कि शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्टूडेंट इंफार्मेशन सिस्टम(एसआइएस) पर सभी छात्रों की आइडी बनवा रखी है। नियम है कि छात्रों से जुड़ी हर गतिविधि की सूचना इसमें विश्वविद्यालय की ओर से दी जाएगी। इस पर छात्रों को मैसेज नहीं मिल पा रहा है। सीधी के संजयगांधी कालेज से प्राइवेट परीक्षा दे रहे छात्र भूपेन्द्र यादव ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने की लिंक बंद कर दी गई है। सीधी से विश्वविद्यालय भेजा गया है। यहां पर कहा जा रहा है कि विलंब शुल्क जमा किया जाए। कोई जानकारी देने के लिए तैयार नहीं हैं। छात्रों के भविष्य के साथ कालेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन सब मिलकर खिलवाड़ कर रहे हैं।
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी नियमित रूप से अपडेट नहीं की जाती, जिसकी वजह से छात्रों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। जबकि कोरोना काल की वजह से अधिकांश विभागों की पूरी गतिविधियां उनकी वेबसाइट पर ही उपलब्ध हो जाती हैं। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से जुड़ी जानकारी नहीं मिलने की वजह से आए दिन छात्र इसी तरह विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते हैं। प्रबंधन के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी ैहै।
——