http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_18/Group_2(2)_Account_officer_RES18/Group_2_2_Result_note.pdf
रिजल्ट आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_18/Group_2(2)_Account_officer_RES18/default_Results.htm
206 पदों की भर्ती
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनिशन बोर्ड यानी पीईबी की ओर से ग्रुप 2 और सब ग्रुप 2 में असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर ऑडिटर, अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के पदों की यह भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती कुल 206 पदों के लिए निकाली गई है।
RSMSSB उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती 2018 का रिजल्ट, कट-आॅफ जारी, यहां क्लिक करके देखें
पात्रता और शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर ऑडिटर, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदक के पास कॉमर्स विषय में डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए कॉमर्स में बैचलर डिग्री के साथ- साथ कम्प्यूटर सीपीसीटी एग्जाम में उतीर्ण।
आयु सीमा और वेतनमान
उन सभी पदों के लिए जिनके लिए मंडल संयुक्त कनिष्ठ सेवा अर्हता परीक्षा आयोजित कर रहा है न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई थी। वही, एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वही, वेतनमान की बात करें तो हर पद के लिए वेतनमान अलग अलग निर्धारित किया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—