scriptInspirational Story: पिता मटकी बनाकर चलाते हैं घर, बेटी ने 12वीं RBSE में किया टॉप, IAS बनने का है सपना  | Inspirational Story, RBSE Result Topper | Patrika News
रिजल्‍ट्स

Inspirational Story: पिता मटकी बनाकर चलाते हैं घर, बेटी ने 12वीं RBSE में किया टॉप, IAS बनने का है सपना 

Inspirational Story: विष्णु प्रजापत रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई करती थी। वे स्कूल से आते ही सेल्फ स्टडी करने के लिए बैठ जाती थी।

जयपुरJun 16, 2024 / 01:29 pm

Shambhavi Shivani

Inspirational Story Of Vishnu Prajapat
Inspirational Story: राजस्थान माध्यमकि शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष भी 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं बूंदी जिले में एक कुम्हार की बेटी ने टॉप करके माता-पिता की शान पूरे जिले में बढ़ा दी। आर्ट्स स्ट्रीम से विष्णु प्रजापत ने 12वीं में 98.20 अंक हासिल किया, जिसके बाद रिश्तेदारों और दोस्तों ने खूब बधाई दी।

रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई करती थी विष्णु प्रजापत (Inspirational Story)

विष्णु प्रजापत रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई करती थी। छात्रा की माता ने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि विष्णु स्कूल से आते ही सेल्फ स्टडी करने के लिए बैठ जाती थी। सुबह हो या शाम, उसका मकसद था केवल पढ़ाई करना। पढ़ाई के कारण वो नींद भी बहुत कम लेती थी।
यह भी पढ़ें

जयपुर की बेटी ने आर्ट्स में हासिल किया 98.8%, फोन से दूरी को बताया सफलता का कारण

सफलता का श्रेय दिया पिता को (Fathers Day Special)

छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। बताया की वो भविष्य में सिविल सेवा अधिकारी बनना चाहती है। माता पिता ने कहा कि बेटी आईएएस बनना चाहती है और वे इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रोत्साहित करेंगे। बता दें, विष्णु के पिता सत्यनारायण प्रजापत पेशे से कुम्हार हैं। वे मटकी बनाने का काम करते हैं, रोज मटकी बनाकर शहर में सप्लाई करते हैं। उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी बेटी को पढ़ाई। विष्णु 4 भाई-बहन हैं, दो बहनें और दो भाई।

Hindi News / Education News / Results / Inspirational Story: पिता मटकी बनाकर चलाते हैं घर, बेटी ने 12वीं RBSE में किया टॉप, IAS बनने का है सपना 

ट्रेंडिंग वीडियो