script24 नवंबर की परीक्षा के लिए कब जारी होगा CAT Result, इस वेबसाइट पर चेक करें अपडेट  | CAT Result latest Update Can Be Check iimcat.ac.in with this website | Patrika News
रिजल्‍ट्स

24 नवंबर की परीक्षा के लिए कब जारी होगा CAT Result, इस वेबसाइट पर चेक करें अपडेट 

CAT Result 2025: कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को हुआ था। अब छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। आइए, जानते हैं रिजल्ट कब आएगा-

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 06:08 pm

Shambhavi Shivani

CAT Result: कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को हुआ था। अब छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। इस साल IIM कलकत्ता ने कैट परीक्षा का आयोजन कराया था। कैट परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in को विजिट करते रहें। 
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: NEET UG से लेकर UP पुलिस भर्ती परीक्षा तक…देखें इस साल Paper Leak की चर्चित घटनाएं

कब आएगा कैट रिजल्ट?

कैट रिजल्ट कब आएगा, इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट चेक करने के लिए छात्र ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

यह भी पढ़ें

RRB Technician Exam के लिए Admit Card जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड

देखें पिछले कुछ सालों का ट्रेंड (CAT Result 5 Years Trend)

  • साल 2019 का रिजल्ट 4 जनवरी 2020 को आया था 
  • साल 2020 का रिजल्ट 2 जनवरी 2021 को आया था 
  • साल 2021 का रिजल्ट 3 जनवरी 2022 को आया था 
  • साल 2022 का रिजल्ट 21 दिसंबर 2022 को आया था 
  • साल 2023 का रिजल्ट 21 दिसंबर 2023 को आया था 
अगर इस ट्रेंड पर एक नजर डालें को अभी तक के पिछले पांच सालों का रिजल्ट दिसंबर से जनवरी के बीच आया है। 

ऐसे देंखें रिजल्ट (CAT Result Download)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • फिर लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करें 
  • इतना करते ही स्क्रीन पर IIM CAT रिजल्ट 2024 दिखने लगेगा 
  • आप चाहें तो इस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं 

Hindi News / Education News / Results / 24 नवंबर की परीक्षा के लिए कब जारी होगा CAT Result, इस वेबसाइट पर चेक करें अपडेट 

ट्रेंडिंग वीडियो