परिणाम में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के छात्रों ने एक बार बाजी मारी है। संस्थान के 38 छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाकर सफलता हासिल की। परिणाम में जनरल कैटेगरी में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के उत्कर्ष त्रिपाठी ने ऑल इंडिया 5वीं रैंक, प्रियंका सिन्हा ने ऑल इंडिया छठवीं रैंक हासिल की है। शांतनु द्विवेदी ने ऑल इंडिया 8वीं रैंक, विदित रावत ने 9वीं रैंक और रेहान खान ने 19वीं रैंक हासिल की। इसके अलावा, पूजा रावत (20वीं), निखिल देवनानी (24वीं), मोक्ष सिंह (26वीं), आर्व पालिवाल (35वीं), श्रेया अग्रवाल (43वीं), दुश्यंत सिंह (44वीं), और राघव जैन (50वीं) के साथ प्रदर्शन किया।
अन्य श्रेणियों में भी छात्रों का सराहनीय प्रदर्शन
एसटी कैटेगरीः यश जारवाल (3वीं रैंक), हर्षित चंदा (9वीं रैंक) एससी कैटेगरी: सिमोन (3वीं रैंक), सुहानी आर्या (8वीं रैंक) उत्कर्ष त्रिपाठी (ऑल इंडिया ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 5वीं रैंक)
जल्दबाजी में परिणाम से आक्रोश
कन्सोर्टियम की ओर से 2 दिसम्बर सोमवार शाम 4 बजे क्लैट 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद विद्यार्थियों को काफी प्रश्न व उत्तर गलत लगे। इसके लिए कन्सोर्टियम ने 3 दिसम्बर शाम 4 बजे तक आब्जेक्शन देने का समय दिया। अंतिम उत्तर कुंजी 9 दिसम्बर व परिणाम 10 दिसम्बर को जारी करने की टाइम लाइन जारी की गई थी। लेकिन क्लेट कन्सोर्टियम ने बिना किसी नोटिफिकेशन जारी किए जल्दबाजी में शनिवार रात फाइनल आंसर की के साथ अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया। इससे विद्यार्थियों में भारी आक्रोश का माहौल है।