scriptCSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, जान लें परीक्षा की तारीखें | CSIR UGC NET 2024 Applications for CSIR UGC NET December begins | Patrika News
शिक्षा

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, जान लें परीक्षा की तारीखें

CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 02:10 pm

Anurag Animesh

CSIR UGC NET 2024

CSIR UGC NET 2024

CSIR UGC NET 2024 December: आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरुरी अपडेट सामने आ गया है। National Testing Agency यानी NTA ने CSIR UGC NET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2024 तय की गई है। 31 दिसंबर तक आवेदन फीस जमा किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल

CSIR UGC NET 2024: ये होनी चाहिए योग्यता


CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इस इसके समकक्ष कोई डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं OBC/SC/ST/PWD/Third Gender के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत तय किया गया है। इसके साथ ही BE/B.Tech, B.Pharma/MBBS के उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य है। इस आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। CSIR UGC NET 2024 Notification
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट

CSIR UGC NET Exam: जान लें परीक्षा की तारीखें


CSIR UGC NET Exam के लिए तारीखों की बात करें तो यह परीक्षा 16 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से पहले इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। आवेदन फॉर्म में सुधार 0 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई

CSIR UGC NET: ये हैं अन्य जरुरी बातें


इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह आयु सीमा JRF के लिए तय की गई है। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो General और EWS के उम्मीदवारों के लिए 1150 और OBC के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क है। SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये तय किये गए हैं।

Hindi News / Education News / CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, जान लें परीक्षा की तारीखें

ट्रेंडिंग वीडियो