HBSE: 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित
10वीं परीक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थियों में सिर्फ 31.57 प्रतिशत बच्चे
पास हुए, 12वीं के नतीजे भी पिछले साल के मुकाबले खास उत्साहजनक
नहीं
चंडीगढ़। हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) ने गुरुवार को सेकेंडरी (10 वीं) और सीनियर सेकेंडरी एग्जाम (12वीं) के नतीजों का एलान कर दिया। हरियाणा बोर्ड मिडल, मैट्रिक और सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षाएं साल में दो बार कराती हैं। हरियाणा बोर्ड ने दसवीं के पहले सेमेस्टर का एग्जाम 29 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच हुआ था। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 30 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच हुई थी। 12वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा 29 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच हुई थी।
कैसे जानें नतीजे
हरियाणा स्टेट बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
वेबसाइट पर Senior Secondary Examination Result Oct 2015 या Secondary Examination Result Oct 2015 पर क्लिक करें।ऐसा करते ही एक दूसरा विंडो खुल जाएगा। वहां अपना नाम या रोल नंबर सब्मिट करके क्लिक करें।
नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 35.24 पर्सेंट
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं सेमेस्टर परीक्षा सितंबर/अक्तूबर-2015 में 3 लाख 31 हजार से ज्यादा नियमित परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 35.24 पर्सेंट है। इसके अलावा 10वीं परीक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थियों में सिर्फ 31.57 प्रतिशत बच्चे पास हुए। वहीं, 12वीं के नतीजे भी पिछले साल के मुकाबले खास उत्साहजनक नहीं हैं। पिछली बार सालाना परीक्षा में 64.57 प्रतिशत परिणाम रहा था, अब प्रथम सेमेस्टर में 56.75 पर्सेंट रहा है। 12वीं कक्षा की सेमेस्टर परीक्षा में दो लाख 47 हजार 877 बच्चों ने नियमित परीक्षा दी, जिनमें से 1,40,662 परीक्षार्थी पास हुए। परीक्षा देने वाले एक लाख 38 हजार 927 छात्रों में से 68 हजार 995 पास हुए। वहीं एक लाख 8 हजार 950 छात्राओं में से 71 हजार 667 पास हुईं।
Hindi News / Education News / Results / HBSE: 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित