योगिनी एकादशी व्रत में स्नान को भी बहुत महत्व दिया गया है। मान्यता है कि इस दिन तिल के उबटन से स्नान करने वाले व्यक्ति को जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीली वस्तुओं का भोग लगाने तथा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से कुंडली के दोषों से मुक्ति मिलती है और जीवन में खूब धन लाभ होता है।
शास्त्रों के अनुसार विष्णु भगवान की पूजा तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है। ऐसे में एकादशी के दिन भगवान विष्णु के भोग में तुलसी का इस्तेमाल जरूर करें।
मान्यता है कि योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर गीता का पाठ करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)