अब इस सप्ताह के आखिरी दिन 28 दिसंबर को सुख समृद्धि प्रदाता शुक्र कुंभ राशि में भ्रमण शुरू करेंगे। इन ग्रहीय स्थितियों का सभी राशियों पर असर पड़ेगा। बहरहाल दिसंबर के नए सप्ताह में मेष से कन्या राशि के लोगों का करियर, आर्थिक स्थिति, सामाजिक और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा, जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या राशि (weekly prediction) ..
मेष साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aries)
करियर और आर्थिक जीवनः मेष साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मेष राशि वालों के लिए 22 से 28 दिसंबर का सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस समय मेष राशि वाले किसी भी काम को जल्दबाजी करने की कोशिश न करें और न ही अपने काम में लापरवाही बरतें वर्ना आर्थिक हानि हो सकती है। इसके अलावा मान-सम्मान को नुकसान पहुंच सकता है।पारिवारिक जीवनः सप्ताह के शुरुआत में भूमि-भवन, पैतृक संपत्ति आदि से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। पूरे सप्ताह ऋण, रोग और शत्रुओं से सावधान रहें और आलस्य-अभिमान से बचें। किसी भी काम को कल पर न टालें वर्ना बना बनाया काम बिगड़ सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और उसके बेवजह प्रदर्शन से बचें।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में मेष राशि वालों की सेहत कुछ नरम रह सकती है। नए सप्ताह में मेष राशि वालों को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। ये भी पढ़ेंः New Year 2025 Astrology : नए साल में भाग्य इन 3 राशियों का देगा साथ, करियर में उन्नति, घर परिवार में आएगी खुशहाली
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Taurus)
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर के अनुसार नया सप्ताह आपके लिए काफी सुखद है। करियर और कारोबार में आ रही परेशानियों में भी आप कमी महसूस करेंगे।सप्ताह के आखिर में पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप लंबे समय से भूमि या भवन आदि खरीदने की सोच रहे थे तो आपकी यह मनोकामना इस दौरान पूरी हो सकती है। सप्ताह के आखिरी भाग में अचानक कहीं से धन लाभ होने की संभावना बनेगी। पूर्व में किये गए निवेश से लाभ संभव है।
साप्ताहिक मिथुन राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)
करियर और आर्थिक जीवनः दिसंबर का आखिरी सप्ताह मिथुन राशि के लोगों के लिए थोड़ा आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको छोटे कार्यों को करने के लिए भी अधिक मेहनत और प्रयास करना पड़ सकता है। सप्ताह के पहले भाग में आपको लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।पारिवारिक जीवनः सप्ताह के बीच में किसी प्रिय व्यक्ति से लंबे अरसे बाद मुलाकात होगी। यदि घर-परिवार में किसी व्यक्ति के साथ मतभेद या मनमुटाव चल रहा है तो इसे विवाद की बजाय संवाद से दूर करने का प्रयास करें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। कठिन समय में आपका पार्टनर आपके साथ पूरी तरह से खड़ा नजर आएगा।
स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के मध्य में मिथुन राशि वालों को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या आपको किसी पुराने रोग के उभरने पर शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
साप्ताहिक कर्क राशिफल (Weekly Horoscope Cancer)
करियर और आर्थिक जीवनः कर्क राशि वालों के लिए 22 दिसंबर से 28 दिसंबर का सप्ताह मिलाजुला है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज रह सकते हैं। कार्यों में मनचाही सफलता या प्रगति न मिल पाने से निराशा के भाव जग सकते हैं।पारिवारिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 22 से 28 दिसंबर के सप्ताह में इष्टमित्रों के साथ किसी बात को लेकर पैदा हुई गलतफहमी आपके मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। सप्ताह के आखिरी भाग में अचानक लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपने सामान और खानपान का विशेष ख्याल रखें वर्ना आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है।
नए सप्ताह में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से उलझने से बचें और किसी भी विवाद को संवाद के जरिए दूर करने का प्रयास करें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। यदि आप प्रेम प्रसंग में हैं तो उसका बेवजह का प्रदर्शन न करें वर्ना बदनामी हो सकती है ।
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Leo)
करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 दिसंबर के अनुसार नया सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपको सुख और सौभाग्य का साथ मिलेगा। आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे और उसे पूरा करने में आपको इष्टमित्रों और स्वजनों की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा।सिंह राशि के व्यापारियों के लिए नया सप्ताह बेहद शुभ है। इस सप्ताह आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। बाजार में अटका हुआ धन भी अप्रत्याशित रूप से मिल जाएगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ और लाभप्रद साबित होंगी। छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में आशा के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष की उन्नति और प्रगति से जुड़ा समाचार मिलेगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों को मनचाहा साथी मिल सकता है। यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग एवं दांपत्य जीवन के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। आपको अपने पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर मिलेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Virgo)
करियर और आर्थिक जीवनः कन्या साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 22 से 28 दिसंबर का समय आपके लिए मध्यम फल वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर अचानक जाना पड़ सकता है। हालांकि यात्रा शुभ और मनोकामना पूरा करने वाली होगी।पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में कन्या राशि के जातकों को कोई भी निर्णय आवेश में आकर या फिर भावनाओं में बहकर लेने से बचना होगा वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है। यदि आपकी लव लाइफ अथवा दांपत्य जीवन में किसी प्रकार का तनाव चल रहा है तो उसे दूर करने में कोई महिला मित्र मददगार बन सकती है। रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए यदि आप खुद ही पहल करते हुए संवाद का सहारा लेते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में कन्या राशि वालों को यात्रा के दौरान सेहत संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है। ऐसे में अपनी दिनचर्या और खानपान विशेष ख्याल रखें। गणेश चालीसा का पाठ करें।