विद्यालयों में निशुल्क आयोजन
गीता जयंती के मौके पर शुरू किए गए गीता कॉन्टेस्ट 2024-25 का आयोजन राजस्थान के सभी विद्यालयों में निशुल्क होगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को गीता के ज्ञान और भारतीय संस्कृति के मूल्यों से अवगत कराया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों को प्रतियोगिता से संबंधित सभी जानकारी और डिजिटल पाठ्य सामग्री प्रदान करना है।दो लेवल पर होगी परीक्षा
अध्यक्ष अमितादास ने बताया कि लेवल 1 की ऑनलाइन परीक्षा 16 से 22 जनवरी 2025 तक एवं चयनित छात्रों के लिए लेवल 2 की परीक्षा 1 फरवरी 2025 को होगी। इसके बाद 9 फरवरी 2025 को जयपुर में पुरस्कार समारोह आयोजित होगा। इसमें राज्य और जिला स्तर पर नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए एवं 7 छात्रों को 1100 रुपए सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।यह होगा पाठ्यक्रम:
कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के लिए गीता के अध्यायों और वैदिक साहित्य पर आधारित अध्ययन सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।