scriptGita Jayanti : गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन, 50 जिलों की स्कूलों में होगा निशुल्क आयोजन | Patrika News
जयपुर

Gita Jayanti : गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन, 50 जिलों की स्कूलों में होगा निशुल्क आयोजन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गीता जयंती के मौके पर शुरू हुए गीता कॉन्टेस्ट 2024-25 के पोस्टर विमोचन किया।

जयपुरDec 11, 2024 / 03:04 pm

Devendra Singh

gita jayant

पोस्टर का विमोचन

जयपुर. राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गीता जयंती के मौके पर शुरू हुए गीता कॉन्टेस्ट 2024-25 के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने वेबसाइट www.schoolofgita.com भी लॉन्च की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुप्त वृंदावन धाम जयपुर की ओर से गीता कॉन्टेस्ट 2024-25 का यह प्रयास छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिक्षा का लाभ उठाने और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गीता कॉन्टेस्ट छात्रों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है।

विद्यालयों में निशुल्क आयोजन

गीता जयंती के मौके पर शुरू किए गए गीता कॉन्टेस्ट 2024-25 का आयोजन राजस्थान के सभी विद्यालयों में निशुल्क होगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को गीता के ज्ञान और भारतीय संस्कृति के मूल्यों से अवगत कराया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों को प्रतियोगिता से संबंधित सभी जानकारी और डिजिटल पाठ्य सामग्री प्रदान करना है।

दो लेवल पर होगी परीक्षा

अध्यक्ष अमितादास ने बताया कि लेवल 1 की ऑनलाइन परीक्षा 16 से 22 जनवरी 2025 तक एवं चयनित छात्रों के लिए लेवल 2 की परीक्षा 1 फरवरी 2025 को होगी। इसके बाद 9 फरवरी 2025 को जयपुर में पुरस्कार समारोह आयोजित होगा। इसमें राज्य और जिला स्तर पर नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए एवं 7 छात्रों को 1100 रुपए सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

यह होगा पाठ्यक्रम:

कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के लिए गीता के अध्यायों और वैदिक साहित्य पर आधारित अध्ययन सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

Hindi News / Jaipur / Gita Jayanti : गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन, 50 जिलों की स्कूलों में होगा निशुल्क आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो