scriptVasudev Dwadashi Vrat 2022: आषाढ़ मास में करें भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा, सभी पापों से मुक्ति मिलने की है मान्यता | Worship the Vamana form of Lord Vishnu in the month of Ashadha | Patrika News
धर्म

Vasudev Dwadashi Vrat 2022: आषाढ़ मास में करें भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा, सभी पापों से मुक्ति मिलने की है मान्यता

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार वासुदेव एकादशी का व्रत रखने वाले मनुष्य को सभी शारीरिक कष्टों और पापों से मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं कि आषाढ़ मास में किस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा…
 

Jun 22, 2022 / 03:54 pm

Tanya Paliwal

vasudev dwadashi vrat 2022, vaman avatar of vishnu, lord vishnu vamana avatar, ashadh month 2022, ashad maas 2022, lord vishnu 5th avatar, lord vishnu fifth avatar, ashada month significance, lord vishnu puja benefits, latest religious news,

Vasudev Dwadashi Vrat 2022: आषाढ़ मास में करें भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा, सभी पापों से मुक्ति मिलने की है मान्यता

Vasudev Dwadashi Vrat 2022 Date And Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के अनुसार, वासुदेव द्वादशी व्रत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को पड़ता है। इस साल 2022 में 10 जुलाई को वासुदेव द्वादशी व्रत रखा जाएगा। स्कंद पुराण में अभी इस व्रत के बारे में बताया गया है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करने और व्रत रखने से मनुष्य को सभी पापों और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं वासुदेव द्वादशी व्रत की संपूर्ण पूजा विधि के बारे में…

वासुदेव द्वादशी व्रत की पूजा विधि
वासुदेव द्वादशी के दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके बाद घर के पूजा स्थल की साफसफाई करके वहां गंगाजल के छींटे मारकर शुद्ध करें। तत्पश्चात भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा और व्रत का संकल्प लें।

इसके बाद भगवान वामन की मूर्ति का अभिषेक करें। अभिषेक के लिए शंख में दूध डालकर स्नान कराएं। यदि घर में भगवान वामन की मूर्ति न हो तो भगवान विष्णु की मूर्ति की पूजा और अभिषेक किया जा सकता है। इसके बाद भगवान की आरती करें। फिर प्रभु को भोग लगाकर प्रसाद बांट दें।

इस दिन जरूरतमंद लोगों और बच्चों को भोजन कराने और दान आदि का भी महत्व बताया गया है। इसके अलावा मान्यता है कि आषाढ़ मास में किसी भी गुरुवार को दही, चावल या मिश्री का दान करने से भगवान विष्णु के वामन अवतार का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

Ashadha Gupt Navratri 2022: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में इन मंत्रों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, अखंड सुख-सौभाग्य प्राप्ति की है मान्यता

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Vasudev Dwadashi Vrat 2022: आषाढ़ मास में करें भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा, सभी पापों से मुक्ति मिलने की है मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो