1. शू रैक
आपने देखा होगा कि बहुत से लोग घर के एंट्रेंस यानी मुख्य द्वार पर ही शू रैक रख देते हैं, ताकि घर से बाहर जाते समय वहीं से जूते चप्पल पहन सकें और वापस आकर वहां उतार सकें। लेकिन अपनी सहूलियत के चक्कर में वास्तु दोष हो बुलावा देना सही नहीं है। वास्तु शास्त्र कहता है कि घर के एंट्रेंस पर कभी भी शू रैक नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा टूटा-फूटा फर्नीचर या कूड़े का डिब्बा रखने से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।
2. आमने-सामने ना हो एंट्रेंस
वैसे तो आजकल बड़े-बड़े शहरों में घर खरीदते समय इन सब चीजों पर अपना वश चल पाना इतना आसान नहीं होता, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार जमीन खरीदते समय यह ध्यान रखें कि आपके घर का मुख्य द्वार कभी किसी दूसरे के घर के मुख्य द्वार के सामने बिल्कुल सामने ना हो। क्योंकि किसी दूसरे के मेन डोर या यहां तक कि उसके घर पर लगे पेड़-पौधों की छाया पड़ना भी शुभ नहीं माना जाता।
3. मनी प्लांट ना लगाएं
बहुत से लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर सजावट के लिए तरह-तरह की बेल लगाते हैं जिनमें से मनी प्लांट भी एक है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन एंट्रेंस पर मनी प्लांट लगाना शुभ नहीं होता क्योंकि इसे धन का पौधा माना जाता है और मुख्य द्वार पर मनी प्लांट लगाने से आने-जाने वालों की नजर उस पर पड़ती है। माना जाता है कि घर के एंट्रेंस पर मनी प्लांट लगाने से न केवल घर वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, घर का धन व्यर्थ की चीजों में खर्च होता है। इसके अलावा कंटीले पेड़-पौधे या झाड़ियां भी घर के मुख्य द्वार पर लगाने से बचना चाहिए, नहीं तो घर के लोगों में आपसी मनमुटाव बना रहता है।
4. लक्ष्मी जी की मूर्ति
लक्ष्मी माता को धन की देवी माना गया है। घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए इनकी पूजा का विशेष महत्व होता है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर कभी भी लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। इन्हें हमेशा घर के भीतर या मंदिर में रखना ही शुभ माना जाता है। क्योंकि घर के एंट्रेस पर लगाने से इनकी नियमित पूजा भी नहीं हो पाती और साथ ही माना जाता है कि मां लक्ष्मी का मुख बाहर की तरफ होने से आपका धन घर से बाहर निकलने लगता है।