1. वास्तु शास्त्र के मुताबिक तिजोरी को उस कमरे में रखना चाहिए जहां एक ही दरवाजा हो जो दो किवाड़ों वाला हो।
2. जिस कमरे के दरवाजे का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ खुलता है उस कमरे को वास्तु अनुसार तिजोरी रखने का शुभ स्थान माना जाता है।
3. इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी को हमेशा दक्षिण दीवार से कम से कम एक इंच आगे की तरफ रखना चाहिए। वहीं वास्तु शास्त्र कहता है कि तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ और इसके पीछे का भाग दक्षिण दिशा की तरफ होना बहुत शुभ होता है।
4. वास्तु के मुताबिक ईशान, आग्नेय और नैऋत्य कोण में कभी भी तिजोरी को रखना अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि इससे बेकार की चीजों में धन खर्च होने की संभावना बढ़ जाती है और तिजोरी में ज्यादा दिन तक पैसा नहीं टिक पाता।
5. अगर आपके धन रखने के स्थान या तिजोरी के पांव नहीं हों तो उसमें धन रखना समस्या खड़ी कर सकता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)