ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की पूजा करें। इसके बाद स्फटिक की माला से ‘ॐ लक्ष्मी नारायण नमः: मंत्र का जाप करें। तीन महीने तक लगातार इस उपाय को करने से आपके प्रेम विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।
प्रेम विवाह की अड़चनों से परेशान हैं तो शीघ्र विवाह के लिए कन्याओं को हर गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिएं।
तीन माह तक हर गुरुवार के दिन किसी मंदिर में जाकर भगवान को भोग लगाएं। इसके बाद इस प्रसाद को लोगों में बांट दें। मान्यता है कि इस उपाय से जल्द ही आपके प्रेम विवाह के योग बनते हैं और सभी बाधाएं दूर होती हैं।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक प्रेम विवाह में किसी भी प्रकार का विलम्ब हो रहा हो तो ऐसे में दुर्गा मां की पूजा बहुत फलदायी मानी गई है। इसके लिए मां दुर्गा की आराधना और किसी दुर्गा माता के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाना शुभ माना जाता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)