1. सपने में बिल में सांप देखना
सांप का नाम सुनते ही एक कंपकंपी सी छूट जाती है। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में बिल में सांप को देखता है तो इस सपने को शुभ माना गया है। यानी ऐसा सपना देख कर घबराएं नहीं क्योंकि इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक से कहीं से धन लाभ होने वाला है।
2. सपने में अर्थी देखना
स्वप्न शास्त्र में अनुसार अगर आपने अपने सपने में किसी व्यक्ति की मौत या अर्थी देखी है तो इस सपने का मतलब है कि आपकी कोई स्वास्थ्य समस्या जल्द ही ठीक होने वाली है। और आपकी तबियत में भी सुधार होगा।
3. सपने में खुद को जलते देखना
यूं तो यह एक बहुत ही चिंताजनक सपना है लेकिन स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को या किसी मकान को जलते हुए देखता है तो ऐसे सपने का मतलब है कि आपको कहीं से धन लाभ हो सकता है।
4. सपने में लड़ाई-झगड़ा करना
हालांकि लड़ाई-झगड़ा और मारपीट किसी के लिए भी चिंताका कारण बन सकती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति सपने में लड़ाई-झगड़ा देखता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसे शुभ माना जाता है। क्योंकि ऐसा सपना दिखाई देने का अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने के साथ ही आपकी प्रसिद्धि में भी बढ़ोतरी होने वाली है।