1. जांघ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन आदमियों की जांघ मांसल यानी भरी हुई और लंबी होती है, ऐसे व्यक्तियों के बारे में कहा जाता है कि उनका भाग्य हमेशा उनका साथ देता है। मजबूत जांघ वाले पुरुषों को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है।
2. पेट
अगर किसी पुरुष का पेट मांस से भरा हुआ, गोल और एकदम सीधा है तो सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि ऐसे पुरुषों को जीवन में खूब धन लाभ होता है। जिससे उनका जीवन सुखमय व्यतीत होता है।
3. पैर की उंगली
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी आदमी के पैर की तर्जनी उंगली उसके अंगूठे से लंबाई में अधिक है तो ऐसे लोगों के बारे में मान्यता है कि ऐसे पुरुषों को स्त्री सुख प्राप्त होता है।
4. हथेली
यदि किसी पुरुष की हथेली के बीच का भाग यानी हथेली का तल उभरा हुआ नजर आता है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे पुरुषों का स्वभाव बहुत दानी होता है। ऐसे पुरुष दूसरों की मदद करके स्वयं भी काफी सुख प्राप्त करते हैं।
5. गर्दन
अगर किसी पुरुष की गर्दन छोटी या सामान्य है तो सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि ऐसे पुरुष बड़े धनवान होते हैं। उन्हें जीवन में सफल होने के कई बड़े अवसर भी प्राप्त होते हैं।
6. पैर
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी आदमी के पैर कोमल और लालिमा लिए होते हैं और उनके पैरों में कम पसीना आता हो, उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे पुरुषों का जीवन सुख-सुविधाओं से युक्त होने के कारण सरलता से गुजरता है। यानी ऐसे पुरुषों को जीवन में कोई कमी नहीं होती।