1. सीना तानकर चलने वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जो लोग सीना तानकर और गर्दन को एक ही दिशा में रखकर चलते हैं वे लोग हर काम में बड़ी जल्दबाजी करते हैं। साथ ही इन व्यक्तियों में ये खूबी होती है कि ये लोग अपनी बातों से किसी भी परिस्थिति से बड़ी आसानी से बचकर निकल जाते हैं।
2. कंधे झुकाकर चलने वाले लोग
कंधे झुकाकर चलने वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति काम करने में तो आगे रहते हैं लेकिन इन्हें अपनी मेहनत के अनुसार सफलता आसानी से नहीं मिल पाती। वहीं इस तरह चलने वाले लोगों का पूरा जीवन सुख-सुविधाएं जुटाने में निकल जाता है।
3. धीरे-धीरे चलने वाले लोग
जो लोग बड़े आराम से धीरे-धीरे चलते हैं वे लोग स्वभाव से घमंडी होते हैं और अकेले रहना अधिक पसंद करते हैं। वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इस तरह चलने वाले लोगों को दिखावा करना अच्छा लगता है।
4. हाथ हिलाकर चलने वाले
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जो लोग चलते समय अपने हाथों को ज्यादा हिलाते हैं उन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति अपने काम में बहुत चौकन्ने होते हैं। वहीं अगर महिला के बारे में कहा जाए तो ऐसी महिलाएं अपने कार्यों को बड़ी कुशलता से करती हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।