यदि किसी व्यक्ति के दाहिनी आंख की पलक पर कोई तिल होता है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार वे लोग काफी बुद्धिमान माने जाते हैं। हालांकि इनका स्वभाव भावुक होता है लेकिन ये अपने जीवन के अधिकतर फैसले दिमाग से लेते हैं।
जिन लोगों की बायीं आंख के कोने के पास तिल होता है उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग अपने प्रेमी कॉ खूब प्यार देता हैं और अपने प्यार को पाने के लिए लड़ते भी हैं।
सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिन लोगों की बाईं आंख के नीचे और नाक के पास तिल होता है उनके लिए माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति केवल अपने काम के बारे में सोचते हैं और इनका स्वभाव थोड़ा ईर्ष्यायुक्त भी होता है। यानी इन्हें अन्य लोगों से जल्द ही जलन होने लगती है।
यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2022: कब है राधाष्टमी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा के पूरी विधि