मूलांक 4 के लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 के लोग थोड़े जिद्दी और अहंकारी स्वभाव के होते हैं। ये लोग अपने जीवन में बड़ा संघर्ष करते हैं और हर काम को पूरा करके ही इन्हें संतुष्टि मिलती है। साथ ही जीवन में इन्हें शिक्षा भी अच्छी प्राप्त होती है। इसके अलावा ये लोग विज्ञान और राजनीति के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं। ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं।
जीवन में संघर्ष और बहुत ही मुश्किलों के बावजूद मूलांक 4 के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। परंतु इनकी खर्चीले स्वभाव के कारण इनकी आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव आता रहता है। ये लोग जीवन में अपने मित्रों के बड़े काम आते हैं परंतु जरूरत के समय इन्हें मित्रों से उतना लाभ नहीं मिल पाता। वहीं अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 के लोगों की मूलांक 8 के जातकों से अच्छी पटती है। इसके अलावा इस मूलांक के जातकों के संबंध मूलांक 1, 2 और 7 वालों से भी सही रहते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)