scriptअंक ज्योतिष: इस मूलांक के लोगों पर होता है राहु का प्रभाव, मुश्किलों के बाद भी आर्थिक रूप से होते हैं संपन्न | Rahu influences the people of Radix 4, they are arrogant and stubborn by nature | Patrika News
धर्म

अंक ज्योतिष: इस मूलांक के लोगों पर होता है राहु का प्रभाव, मुश्किलों के बाद भी आर्थिक रूप से होते हैं संपन्न

Numerology: इस मूलांक के लोग बड़े जिज्ञासु होते हैं और उन्हें हर चीज की जानकारी होती है। विज्ञान और राजनीति के क्षेत्र में इन लोगों को बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। इस तारीख को जन्मे लोग जीवन में अपने कार्यों से दूसरों को आश्चर्यचकित कर देते हैं।

Jul 07, 2022 / 03:53 pm

Tanya Paliwal

mulank 4 ke jatak, numerology number 4 personality, radix 4 people, 4 13 22 numerology, 4 tarikh ko janme log kaise hote hain, birth date 13 numerology, numerology number 4 career, rahu graha effects, latest religious news,

अंक ज्योतिष: इस मूलांक के लोगों पर होता है राहु का प्रभाव, मुश्किलों के बाद भी आर्थिक रूप से होते हैं संपन्न

Numerology Number 4: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर उसकी स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। व्यक्ति की जन्म तारीख के अंकों का योग उसका मूलांक कहलाता है। ऐसे में अंकुरित इसके अनुसार जिन लोगों का जन्म महीने की 4,13, 22 और 31 तारीख को होता है उन लोगों का मूलांक 4 होता है तथा साथ ही इस मूलांक का स्वामी राहु ग्रह माना गया है। इसलिए मूलांक 4 के जातकों के जीवन पर राहु ग्रह का प्रभाव होता है। तो आइए जानते हैं कैसे होते हैं मूलांक 4 के लोग…

मूलांक 4 के लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 के लोग थोड़े जिद्दी और अहंकारी स्वभाव के होते हैं। ये लोग अपने जीवन में बड़ा संघर्ष करते हैं और हर काम को पूरा करके ही इन्हें संतुष्टि मिलती है। साथ ही जीवन में इन्हें शिक्षा भी अच्छी प्राप्त होती है। इसके अलावा ये लोग विज्ञान और राजनीति के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं। ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं।

जीवन में संघर्ष और बहुत ही मुश्किलों के बावजूद मूलांक 4 के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। परंतु इनकी खर्चीले स्वभाव के कारण इनकी आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव आता रहता है। ये लोग जीवन में अपने मित्रों के बड़े काम आते हैं परंतु जरूरत के समय इन्हें मित्रों से उतना लाभ नहीं मिल पाता। वहीं अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 के लोगों की मूलांक 8 के जातकों से अच्छी पटती है। इसके अलावा इस मूलांक के जातकों के संबंध मूलांक 1, 2 और 7 वालों से भी सही रहते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

Planet Transit In August 2022: अगस्त में 4 ग्रहों के गोचर से होगा मेष समेत इन 3 राशियों के जीवन में बदलाव

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / अंक ज्योतिष: इस मूलांक के लोगों पर होता है राहु का प्रभाव, मुश्किलों के बाद भी आर्थिक रूप से होते हैं संपन्न

ट्रेंडिंग वीडियो