1. खजूर
खजूर का पेड़ भले ही देखने में सुंदर लगे लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इसे लगाना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। क्योंकि घर में खजूर का पेड़ लगाने से आपके परिवार के सदस्यों की उन्नति पर गलत प्रभाव पड़ता है। साथ ही उन्हें पैसों की कमी भी झेलनी पड़ सकती है।
2. पीपल
वास्तु शास्त्र कहता है कि पीपल के पेड़ को भी घर या उसके आस पास कहीं नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इससे कहा जाता है कि घर में लगा हुआ पीपल का पेड़ धन के नुकसान का कारण बनता है। हालांकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ पर देवताओं का वास होने के कारण इसकी पूजा भी की जाती है। लेकिन फिर भी घर में इसे लगाने से बचना ही उचित है।
3. गोंद
वास्तु शास्त्र में ऐसे पेड़-पौधों को भी घर में लगाना अशुभ माना गया है जिन पेड़ों से गोंद निकलता हो। जैसे चीड़ आदि के वृक्षों को घर के परिसर में कहीं नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे धन हानि की संभावना बढ़ जाती है।
4. नागफनी
चूंकि नागफनी एक कांटेदार पौधा होता है। इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कहीं भी इस तरह का कोई पेड़-पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है। जिससे आपके घर के सदस्यों को तनाव या अन्य समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।