पितृ पक्ष में ये काम न करें
शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष में चना दाल, खीरा, नमक, घिया, नमक, सरसों का साग जैसी चीजों का सेवन वर्जित माना गया है।
माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष में आपके पितर आपसे मिलने के लिए किसी भी रूप में आपके घर आ सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि अपने घर की चौकट पर आए किसी भी व्यक्ति अथवा पशु का न तो अपमान करें और न ही किसी को घर से भूखा लौटकर जाने दें। इसके अलावा घर में लड़ाई-झगड़ा आदि करने से भी पितृ नाराज हो सकते हैं।
वहीं शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान नए वस्त्र और आभूषण खरीदने, बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने, कोई नया कार्य शुरू करने या किसी भी मांगलिक काम को करने की मनाही होती है।
साथ ही ध्यान रखें कि पितरों का तर्पण या श्राद्ध कभी भी तड़के सुबह, शाम को या रात्रि में नहीं करना चाहिए। यह काम हमेशा दिन में ही करना शुभ होता है।
यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2022: अनंत चतुर्दशी को होगा गणपति विसर्जन, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और विधि