1. किसी चीज का नहीं होता भय
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अप्रैल में जन्मे लोग काफी बहादुर होते हैं। यानी इन लोगों में किसी भी चीज का डर नहीं होता। वहीं इन लोगों में हर मुश्किल परिस्थिति में भी सफलता के अवसर तलाशने का खास गुण होता है, जो उन्हें समाज में सम्मान दिलाता है। साथ ही इन लोगों को कठिन काम को हाथ में लेने में काफी मजा आता है।
2. आकर्षित करने का गुण
माना जाता है कि अप्रैल में जन्मे लोग एक आकर्षित व्यक्तित्व रखते हैं जो अपनी बातों और कार्यों से हर किसी को प्रभावित कर लेते हैं।
3. दूसरों की भावनाओं की करते हैं कद्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है, वे लोग काफी सेंसिटिव होते हैं। ऐसे लोग अपनी भावनाओं के साथ-साथ अपने से जुड़े लोगों के इमोशंस का भी खास ख्याल रखते हैं। इसके अलावा अप्रैल में जन्मे लोग अपने अनुभवों का ज्ञान दूसरों को भी देते हैं।
4. धोखेबाजों से करते हैं सख्त नफरत
हालांकि ये लोग काफी इमोशनल होते हैं लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि ये इनके साथ बुरा करने वाले लोगों से भी अच्छे ही रहेंगे। इन्हें धोखा बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं होता। ये फिर उस चीज को गंभीरता से लेकर आवाज भी उठाते हैं।