सिमियन रेखा की स्थिति
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार सिमियन रेखा हथेली में हृदय और मस्तिष्क रेखा के जुड़ाव से बनती है। जिन लोगों के हाथ में ये सिमियन रेखा होती है यह उन लोगों की मजबूत भावनात्मक और मानसिक स्थिति को दर्शाती है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार पुरुषों की हथेली में सिमियन रेखा धन से संबंधित भविष्यवाणी करती है। साथ ही जिन लोगों के हाथ में सिमियन रेखा मौजूद होती है वे बहुत बुद्धिमान और स्थिर विचार वाले लोग होते हैं। ऐसे लोग हर काम को बड़े आत्मविश्वास से करते हैं। सिमियन रेखा की मौजूदगी व्यक्ति को स्पष्ट निर्णय लेने में मदद करती है।
यही नहीं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सिमियन रेखा मौजूद है तो ये लोग जीवन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और ईमानदार होते हैं। महिलाओं के लिए इस रेखा का मतलब उनके करियर की प्रति झुकाव से होता है। इसके अलावा जिन आदमियों के बाएं हाथ में ये हस्त रेखा पाई जाती है उन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और खूब धन लाभ होता है।