scriptहस्तरेखा शास्त्र: जीवनसाथी के सहयोग से खूब तरक्की पाते हैं जिनके हाथ में होती है ऐसी रेखा | Palmistry: These people get a lot of success with the help of their life partner | Patrika News
धर्म

हस्तरेखा शास्त्र: जीवनसाथी के सहयोग से खूब तरक्की पाते हैं जिनके हाथ में होती है ऐसी रेखा

Palmistry: एक व्यक्ति के हाथ में बहुत सी रेखाएं होती हैं जिनका संबंध उसके स्वभाव और भाग्य से होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में चंद्र पर्वत से निकलने वाली भाग्य रेखा…

Aug 15, 2022 / 10:46 am

Tanya Paliwal

hast rekha shastra, chandra parvat in hand, hath me chandra parvat, fate line on palm, palmistry moon mount lines, fate line from moon to saturn,

हस्तरेखा शास्त्र: जीवनसाथी के सहयोग से खूब तरक्की पाते हैं जिनके हाथ में होती है ऐसी रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों के मुताबिक व्यक्ति के हाथ में बहुत सी रेखाएं होती हैं जो उसके स्वभाव, करियर, धन, वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी जानकारी देती हैं। इनमें से कुछ ऐसी खास रेखाएं होती हैं जिनकी स्थिति व्यक्ति के भाग्य को बदल सकती है। चंद्र पर्वत से निकलने वाली रेखा भी इन्हीं में से एक है।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की हथेली में चंद्र पर्वत का बहुत महत्व होता है जो कि बुध पर्वत के ठीक नीचे होता है। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में चंद्र पर्वत से भाग्य रेखा निकलती है तो ऐसे लोगों को शादी के बाद अपने जीवनसाथी के सहयोग से खूब तरक्की मिलती है।

माना जाता है कि जिन लोगों के हाथ में भाग्य रेखा जितने भी स्पष्ट होती है उन्हें अपने जीवन में उतने ही शुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसे लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में सफलता और खूब धन की प्राप्ति होती है। वहीं हथेली में एक से ज्यादा भाग्य रेखा होने पर व्यक्ति को कई स्त्रोतों से पैसा मिलता है। 

इसके अलावा यदि चंद्र पर्वत से कोई भाग्य रेखा निकलकर शनि पर्वत तक जाती है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे लोगों को विदेशों से जुड़े व्यवसाय से खूब धन की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें

ज्योतिष: ओवरथिंकिंग के मामले में सबसे आगे होते हैं इस राशि के लोग

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / हस्तरेखा शास्त्र: जीवनसाथी के सहयोग से खूब तरक्की पाते हैं जिनके हाथ में होती है ऐसी रेखा

ट्रेंडिंग वीडियो