scriptहस्तरेखा शास्त्र: इन बीमारियों के संकेत देती हैं आपके हाथ की रेखाएं | Palmistry Health Issues: The Lines On Your Hand Indicate These Disease | Patrika News
धर्म

हस्तरेखा शास्त्र: इन बीमारियों के संकेत देती हैं आपके हाथ की रेखाएं

हस्तरेखा शास्त्र: यह रेखा कितनी स्पष्ट है तथा इसकी लंबाई, गहराई के साथ ही इस पर बने चिह्नों के आधार पर विभिन्न रोगों के बारे में पता जानकारी मिल सकती है।

Apr 04, 2022 / 10:47 am

Tanya Paliwal

हस्तरेखा शास्त्र, बीमारियों का संकेत, स्वास्थ्य रेखा, हृदय रेखा, बुखार, पेट, लिवर, मधुमेह, रक्तचाप, हाथ की रेखाएं, palmistry lines in hindi, health line palmistry in hindi, hastrekha jyotish, swasthya rekha in hand,

हस्तरेखा शास्त्र: इन बीमारियों के संकेत देती हैं आपके हाथ की रेखाएं

हस्तरेखा शास्त्र के आधार पर आपके हाथ की रेखाएं आपके स्वभाव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। जीवन रेखा, विवाह रेखा, धन रेखा आदि के साथ ही व्यक्ति की हथेली में एक स्वास्थ्य रेखा भी मौजूद होती है, जो उसकी सेहत से जुड़े राज बताती है। आपको बता दें कि इस स्वास्थ्य रेखा का मूल स्थान हथेली पर बुध पर्वत के नीचे से शुरू होता है। और फिर ये स्वास्थ्य रेखा बुध पर्वत के मूल से शुरू होकर चंद्र पर्वत को भेदते हुए हथेली में नीचे की तरफ बढ़ती है। यह रेखा कितनी स्पष्ट है तथा इसकी लंबाई, गहराई के साथ ही इस पर बने चिह्नों के आधार पर विभिन्न रोगों के बारे में पता जानकारी मिल सकती है। तो आइए जानते हैं आपकी सेहत जुड़ी खास बातें…

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / हस्तरेखा शास्त्र: इन बीमारियों के संकेत देती हैं आपके हाथ की रेखाएं

ट्रेंडिंग वीडियो