scriptबुधवार उपाय: लाल किताब के इन उपायों को आजमाकर जीवन में कष्टों से मिल सकती है मुक्ति | Lal Kitab Upay: Wednesday Remedies To Get Rid of All Problems From Life | Patrika News
धर्म

बुधवार उपाय: लाल किताब के इन उपायों को आजमाकर जीवन में कष्टों से मिल सकती है मुक्ति

Lal Kitab Upay: ज्योतिषीय ग्रंथ लाल किताब में जीवन की दुविधाओं का हल पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे में भगवान गणेश को समर्पित बुधवार के दिन इन उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है…

May 31, 2022 / 05:39 pm

Tanya Paliwal

budhwar ke upay, wednesday remedies, lal kitab ke budhwar ke totke, budh grah ke upay lal kitab, astro tips for wednesday, budhwar ke upay in hindi, bhagwan ganesh ko prasan kaise kare, astrology tips to strengthen mercury, बुध ग्रह के उपाय लाल किताब, सुख समृद्धि के लिए उपाय,

बुधवार उपाय: लाल किताब के इन उपायों को आजमाकर जीवन में कष्टों से मिल सकती है मुक्ति

Budhwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के एक प्रमुख ग्रंथ लाल किताब में जीवन के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। लाल किताब के अनुसार विभिन्न वार और ग्रहों से संबंधित उपायों को आजमाने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बना रहता है। हमारे शास्त्रों में बुधवार का दिन देवों में प्रथम पूज्य श्री गणेश को समर्पित माना गया है। वहीं लाल किताब के इन उपायों को बुधवार के दिन आजमाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है…

 

1. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति दुर्बल होती है या बुध की महादशा से पीड़ित जातक कमजोर वाक् क्षमता, गृह क्लेश, आर्थिक हानि आदि समस्याओं से घिर जाता है। ऐसे में लाल किताब के अनुसार लगातार 24 बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करें और व्रत रखें।

2. बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्ति को दांतों, पेट संबंधी विकार, कर्ज बढ़ जाना, मान-सम्मान में कमी जैसी परिस्थितियां घेर लेती हैं। ऐसे में हर बुधवार के दिन साबुत मूंग का दान करने से शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

3. लाल किताब के मुताबिक बुधवार को तुलसी के पौधे के आसपास कोई गिरा हुआ पत्ता उठाकर उसे पानी से धोकर खाना भी शुभ माना जाता है।

4. भगवान गणेश की कृपा प्राप्ति और कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए बुधवार को 9 कन्याओं को खाना खिलाएं और साथ ही उन्हें भेंट स्वरूप हरे रंग के रुमाल बांटें।

5. बुधवार के दिन अगर एक साथ 100 गायों को हरा चारा खिलाया जाए तो यह एक बेहतरीन उपाय माना जाता है। लाल किताब के अनुसार इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

Monthly Numerological Horoscope June 2022: अपने मूलांक के आधार पर जानें आपके करियर और पारिवारिक जीवन के लिए कैसा होने वाला है जून का महीना

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / बुधवार उपाय: लाल किताब के इन उपायों को आजमाकर जीवन में कष्टों से मिल सकती है मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो