scriptKharmas End 2023: छह मई से बजेगी शहनाई, खरमास खत्म होने के बाद भी करना होगा इंतजार | Kharmas End 2023: Hindu vivah muhurt grih pravesh muhurt 2023 mundan | Patrika News
धर्म

Kharmas End 2023: छह मई से बजेगी शहनाई, खरमास खत्म होने के बाद भी करना होगा इंतजार

सूर्य जब मीन और धनु राशि में रहते हैं, तो इस समय को खरमास (Kharmas End 2023) कहते हैं। खरमास में मांगलिक कार्यों पर रोक रहती है, बीते दिन खरमास समाप्त हो गया। लेकिन मुंडन के अलावा दूसरे मांगलिक कार्यों (Vivah Muhurt) पर अब भी रोक है। इसकी वजह क्या है, विवाह मुहूर्त (perfect marriage date) और गृह प्रवेश मुहूर्त कब शुरू हो रहे हैं, जानने के लिए पढ़ें www.patrika.com।

Apr 14, 2023 / 03:23 pm

Pravin Pandey

marriage.jpg

vivah muhurt 2023

कब खरमास हो रहा खत्मः अभी सूर्य मीन राशि में गोचर कर रहे हैं यानी खरमास लगा है। कुछ देर में ही ये मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ खरमास खत्म हो जाएगा। प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय के अनुसार मेष संक्रांति का समय 14 अप्रैल दोपहर 2.57 बजे है। इसके पहले तक खरमास है।
सूर्य 15 मई सुबह 11.45 बजे तक यहां गोचर करेंगे। इसके बाद वृषभ संक्रांति होगी। इधर, मेष संक्रांति के बाद खरमास खत्म हो जाएगा। इस मेष संक्रांति का पुण्यकाल सुबह 10.57 बजे से सूर्यास्त तक है। इस दौरान स्नान दान का महत्व है।
इसलिए नहीं शुरू होंगे विवाहः आचार्य पाण्डेय के अनुसार आम तौर पर खरमास खत्म होने के बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। लेकिन हालिया खरमास की समाप्ति के बाद भी मुंडन के अतिरिक्त दूसरे मांगलिक कार्य शुरू नहीं होंगे।
इसकी वजह है कि इस समय गुरु अस्त हैं, और गुरु के अस्त होने की स्थिति में विवाह और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। इससे 20 अप्रैल को गुरु के उदय और 2 मई तक अस्त वृद्धत्व और बालत्व के उदय का इंतजार करना होगा। ऐसी स्थिति में मांगलिक कार्य दो मई के बाद ही होंगे।

इसके अलावा मेष राशि में सूर्य, बुध और राहु की युति बन रही है. यह भी अशुभ समय का निर्माण कर रहा है. इसके चलते अभी मांगलिक कार्यों का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Rashi Anusar Dan: मेष संक्रांति पर राशि अनुसार करें दान, इस पूजा से चमकने लगेगी किस्मत
खरमास समाप्ति का समय 14 अप्रैल शुक्रवार दोपहर 2.57 बजे
गुरु उदय 20 अप्रैल गुरुवार 2.07 एएम मेष राशि में

खरमास 2023 के बाद गृह प्रवेश मुहूर्त


मई 2023 में गृह प्रवेश मुहूर्तः 6,11,15,20,22,29 और 31
जून 2023 गृह प्रवेश मुहूर्तः 12
नवंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्तः 17,18,22,23,27 और 29
दिसंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्तः 6,8,15,21
विवाह मुहूर्त 2023


मई 2023 विवाह मुहूर्तः 6,8,9,10,11,15,16,20,21,22,27 और 29,30
जून 2023 विवाह मुहूर्तः 1,3,5,6,7,11,12,23,24,26,27
नवंबर 2023 विवाह मुहूर्तः 23,24,27,28,29
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्तः5,6,7,8,9,11 और 15

मुंडन के मुहूर्त

अप्रैल मुंडन मुहूर्तः 24,26,27
मई मुंडन मुहूर्तः 5,8,11,17,22,24,31
जून मुंडन मुहूर्तः 1,8,9,19,21,28,29
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jldu0

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Kharmas End 2023: छह मई से बजेगी शहनाई, खरमास खत्म होने के बाद भी करना होगा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो