वृश्चिक राशि को आर्थिक लाभ
पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार वृश्चिक राशि मंगल ग्रह की राशि है और जलीय राशि है। बुध और मंगल मित्र नहीं है। अत: मार्गी बुध से वृश्चिक राशि को आर्थिक लाभ तो होगा परंतु त्वचा संबंधी रोग (स्किन डिजीज) हो सकता है। अत: सावधानी रखें।इन पेशेवरों को विशेष लाभ
पॉमिस्ट हाशमी के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि-विवेक का कारक है, अत: बुद्धिजीवियों (लेखकों, पत्रकारों, संपादकों, न्यायाधीशों, वकीलों, प्राध्यापकों यानी शिक्षकों) के लिए अच्छा है। साथ ही मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सरकार के लिए शुभ है।बुध ग्रह का बड़ा प्रभाव
भोपाल के एस्ट्रोलॉजर और पॉमिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार सौरमंडल का ग्रह बुध (मर्करी) 17 दिसंबर से वृश्चिक राशि में उल्टी चाल छोड़कर मार्गी (डायरेक्ट) यानी सीधी चाल से विभिन्न व्यक्तियों की राशियों/ प्रदेशों/ देश-दुनिया को ज्योतिषीय संदर्भ में बहुत तेजी से दिनांक 04 जनवरी 2025 तक प्रभावित करेगा। वक्री के बाद मार्गी हुए बुध ग्रह का प्रभाव व्यापक होता है।
इन वस्तुओं का कारोबार लाभदायक
बुध ग्रह का हरे रंग, मूंग और मूंग की दाल, हरी सब्जियां और फल, हरे रंग के वस्त्र, हरियाली, पन्ना (एमराल्ड) रत्न, मटर, पालक, मैथी, भिंडी, मिश्रित धातु, धनिया, पिस्ता पर स्वामित्व होता है। अत: 04 जनवरी 2025 तक इनसे संबंधित वस्तुओं के व्यापार में लाभदायक स्थिति रहेगी।
इन राशियों को यह लाभ
कुल मिलाकर देखें तो आने वाले कुछ दिन मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, धनु, मकर, मीन राशियों के लिए श्रेष्ठतम हैं। वहींमिथुन, वृश्चिक, कुंभ के लिए यह समय श्रेष्ठतर और कन्या, तुला के लिए श्रेष्ठ है। इस समय मार्गी बुध आपके जीवन को कई तरह से प्रभावित करेंगे।