scriptज्योतिष शास्त्र: घर में इन जानवरों को पालना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में आती है पॉजिटिव एनर्जी | Keeping These Animals In The House Is Considered Very Auspicious | Patrika News
धर्म

ज्योतिष शास्त्र: घर में इन जानवरों को पालना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में आती है पॉजिटिव एनर्जी

ज्योतिष शास्त्र: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्‍ते को भैरव बाबा का सेवक माना गया है। इसलिए अपने घर में कुत्ता पालने से भैरव बाबा की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहती है। साथ ही कुत्ते की…

Mar 30, 2022 / 12:19 pm

Tanya Paliwal

astrological tips for good health, prosperity, astrology tips for money in hindi, astrology tips for good luck, pet astrology dogs, कुत्ता, मछली, मेंढक, खरगोश, पालतू जानवर, ज्योतिष शास्त्र, सुख-समृद्धि,

ज्योतिष शास्त्र: घर में इन जानवरों को पालना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में आती है पॉजिटिव एनर्जी

जानवरों को पालना कोई नई बात नहीं है। प्राचीन समय से ही गांव और कस्बों में लोग गाय, भैंस, मुर्गी, बकरी आदि पशुओं को पालते आए हैं। लेकिन ये लोग अपनी जरूरतों की पूर्ति हेतु इन जानवरों को पालते हैं। वहीं आजकल शहरों में तो जानवरों को पालना एक शौक और स्टेटस बन गया है। जिसमें से आपने कुत्ता और बिल्ली पालने वाले लोग काफी देखे होंगे। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को हमेशा अपने ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ही जानवरों को पालना चाहिए। जिससे वे आपके जीवन के लिए सुख-समृद्धि का कारण बन सकें और जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर कर सकें। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से जानवर पालना शुभ माना जाता जाता है…

1. कुत्ता पालना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्‍ते को भैरव बाबा का सेवक माना गया है। इसलिए अपने घर में कुत्ता पालने से भैरव बाबा की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहती है। साथ ही कुत्ते की मौजूदगी से आपके घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास रहेगा और आपको कभी धन की कमी नहीं होगी। वहीं ज्‍योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि कुत्‍ते को पालने से आपके ऊपर से अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी धीरे-धीरे कम होने लगता है।

astrological tips for good health, prosperity, astrology tips for money in hindi, astrology tips for good luck, pet astrology dogs, कुत्ता, मछली, मेंढक, खरगोश, पालतू जानवर, ज्योतिष शास्त्र, सुख-समृद्धि,

2. खरगोश पालना
खरगोश एक बहुत ही प्यारा और सुंदर जानवर है। साथ ही इन्हें घर में पालना भी काफी शुभ माना गया है। खरगोश पालने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। वहीं घर में बच्चों को बुरी नजर से बचाने में भी खरगोश काफी लाभकारी हो सकते हैं।

astrological tips for good health, prosperity, astrology tips for money in hindi, astrology tips for good luck, pet astrology dogs, कुत्ता, मछली, मेंढक, खरगोश, पालतू जानवर, ज्योतिष शास्त्र, सुख-समृद्धि,

3. मेंढक पालना
बारिश में इधर उधर घूमते हुए मेंढक आपको नजर आ जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में मेंढक पालना बेहद लकी माना जाता है। मेंढक पालने से घर की परेशानियों में कमी आती है बल्कि बीमारियां भी आपसे दूर रहेंगी। वहीं घर से बाहर काम पर जाते वक्त इन्हें देखना भी आपके काम में आने वाली अड़चनों को दूर करता है।

astrological tips for good health, prosperity, astrology tips for money in hindi, astrology tips for good luck, pet astrology dogs, कुत्ता, मछली, मेंढक, खरगोश, पालतू जानवर, ज्योतिष शास्त्र, सुख-समृद्धि,

4. मछली पालना
ज्योतिष शास्त्र में घर में मछली रखना भी काफी गुडलक लाता है। मछली को विष्णु भगवान का मत्स्य अवतार माना गया है। इसलिए घर में सुनहरे रंगकी मछली पालने से आपके परिवार पर आने वाले संकट से मुक्ति मिलती है, बल्कि आपके जीवन से दरिद्रता भी दूर होती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: घर में इन जानवरों को पालना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में आती है पॉजिटिव एनर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो